हर कोई हो गया था हैरान! जब दुनिया के सामने पेश हुई 'सूटकेस कार'

2 July 2025

BY: Ashwin Satyadev

90 के दशक की शुरुआत टेक्नोलॉजी के लिए काफी महत्वपूर्ण रही है. तकनीकी के बदलते इस दौर में ऑटो सेक्टर भी नित नए प्रयोग कर रहा था.

90 के दशक में तकनीक

Credit: Mazda

ये समय जापानी कार कंपनी माज़दा के लिए भी काफी रोमांचक था. माज़दा ने 1991 में 24 घंटे चलने वाली ले-मैन्स रेस जीती थी और यह रेस जीतने वाली पहली जापानी ब्रांड थी.

पहली जापानी कार कंपनी

Credit: Mazda

इसी दौरान Mazda ने दुनिया के सामने कुछ ऐसा पेश किया जिसे देखकर हर कोई हैरान था. दरअसल, माज़दा ने सूटकेस कार (Suitcase Car) कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. 

सूटकेस कार

Credit: Mazda

3 पहियों वाली इस छोटे से सूटकेस कार के कॉन्सेप्ट कार को अमेरिका और यूरोप में ऑटो शो में प्रदर्शित किया गया.

3 पहियों वाली सूटकेस कार

Credit: Mazda

सूटकेस के भीतर एक गैसोलीन इंजन और तीन पहिए लगे हुए थें. जिसमें एक व्यक्ति के बैठने के लिए एक छोटी सी सीट भी दी गई थी. 

सूटकेस के भीतर क्या था?

Credit: Mazda

माज़दा के इंजीनियर योशिमी कानेमोटो सहित 7 इंजीनियरों की टीम ने बहुत ही संजीदगी से 57 सेमी x 75 सेमी के सैमसोनाइट सूटकेस में 34 सेमी क्यूब का टू-स्ट्रोक इंजन लगाया गया था.

7 इंजीनियरों ने बनाया कॉन्सेप्ट

Credit: Mazda

कार में किसी मोटरसाइकिल की तरह ट्विस्टग्रिप थ्रॉटल के साथ छोटे फोल्ड-आउट हैंडलबार दिए गए थें. इसके अलावा पिछले पहिए में डिस्क ब्रेक भी दिया गया था.

बाइक की तरह हैंडल

Credit: Mazda

इसमें वाइड टर्न के लिए एक डिफरेंशियल के साथ और तीन पहिए (सामने की तरफ एक और बाहर की तरफ दो) दिए गए थे.   

लगे थें 3 पहिए

Credit: Mazda

उस वक्त इस प्रोटोटाइप की लागत लगभग 5,000 अमेरिकी डॉलर थी. हालांकि ये कभी प्रोडक्शन मॉडल के तौर पर पेश नहीं किया गया.

लागत लगभग 5,000 डॉलर

Credit: Mazda

इस छोटी कार की ख़ास बात ये थी इसे किसी आम ट्रॉली-सूटकेस की ही तरह फोल्ड कर के कहीं भी ले जाया जा सकता था.

सूटकेस की तरह इजी कैरी

Credit: Mazda