क्या है बख्तरबंद Golf Force One? डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में तैनात नजर आई ये स्पेशल कार्ट

28 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

दुनिया के सबसे ताकतवर देश के सबसे ताकतवर इंसान की सुरक्षा भी बहुत मायने रखती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेफ्टी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी मुस्तैद नजर आ रही हैं.

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा

Photo AP/Jacquelyn Martin

ट्रंप की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों को भी हर संभव बख्तरबंद बनाया जा रहा है. ताकि कहीं से कोई चूक न हो.

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा

Photo AP/Jacquelyn Martin

अब तक अमेरिकी राष्ट्रपति की ऑफिशियल कार 'द बीस्ट' और प्लेन 'एयरफोर्स वन' की ही चर्चा होती रही है. लेकिन बीते दिनों स्कॉटलैंड दौरे के दौरान ट्र्रंप की गोल्फ कार्ट सुर्खियां बटोर रही है.

चर्चा में स्पेशल गोल्ट कार्ट 

Photo: Screengrab- X/@CollinRugg

गोल्फ कार्ट वो वाहन होता है हो जो गोल्फ खेलने वाले प्लेयर्स को गोल्फ के मैदान में एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

क्या होता है गोल्ट कार्ट? 

Photo: Screengrab- X/@CollinRugg

बीते शनिवार को स्कॉटलैंड के साउथ आयरशायर स्थित टर्नबेरी गोल्फ कोर्स में जब डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ खेल रहे थें तो उस वक्त एक बख्तरबंद गोल्फ कार्ट तैनात की गई थी.

सुरक्षा में तैनात स्पेशल कार्ट

Photo: Screengrab- X/@CollinRugg

इस गोल्फ कार्ट को 'गोल्फ फोर्स वन' नाम दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, ये मज़बूत कार्ट पूरे मैच के दौरान उनके साथ रही.

'गोल्फ फोर्स वन'

Photo: Screengrab- X/@CollinRugg

माना जा रहा है कि यह कार्ट पोलारिस रेंजर एक्सपी है, जो पूरी तरह से बख्तरबंद लग है. ये कार्ट किसी भी हमले की स्थिति में राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान तक ले जाने के लिए तैयार की गई है.

पोलारिस रेंजर एक्सपी

Photo: Screengrab- X/@CollinRugg

रेगुलर गोल्फ कार्ट से बिल्कुल अलग ये बख्तरबंद कार्ट पूरी तरह से कवर्ड है. आमतौर पर गोल्फ कार्ट खुले होते हैं. इसकी तुलना राष्ट्रपति के ऑफिशियल कार 'द बीस्ट' से की जा रही है.

रेगुलर कार्ट से बिल्कुल अलग

Photo: Screengrab- X/@CollinRugg

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में तैनात इस 'गोल्फ फोर्स वन' की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

वायरल हो रही हैं तस्वीरें

Photo: Screengrab- X/@CollinRugg

द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में एक्सपर्ट के हवाले से बताया गया है कि, तस्वीरों से पता चलता है कि यह 100% बख्तरबंद कार्ट है. 

बख्तरबंद कार्ट

Photo: Screengrab- X/@CollinRugg

इस कार्ट का मजबूत विंडस्क्रीन, साइड पैनल, दरवाज़े और लोड ट्रे के ऊपर पीछे की तरफ़ लगा बड़ा पैनल इस बात का संकेत देते है.

क्या है ख़ास

Photo: Screengrab- X/@CollinRugg

हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि, इसमें बुलेटप्रूफ ग्लॉस के अलावा हाई स्ट्रेंथ पैनल का इस्तेमाल किया गया है.

बेहद मजबूत है ये गोल्फ कार्ट

Photo: Screengrab- X/@CollinRugg