4 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट तमाम तरह की कोशिशें करता रहता है. बावजूद इसके लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते रहते हैं.
Video: ITG
कई बार लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के बावजूद मौके पर मौजूद पुलिस की निगाहों से बच निकल जाते हैं. ऐसे लोगों के लिए दिल्ली पुलिस ने एक ख़ास ऐप लॉन्च किया है.
Photo: PTI
इस मोबाइल ऐप का नाम है 'ट्रैफिक प्रहरी', इस ऐप के जरिए यूजर्स ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले शिकायत कर सकते हैं. ये ऐपा प्ले-स्टोर और ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है.
Photo: Screengrab/Traffic Prahari App
दिल्ली पुलिस द्वारा लॉन्च ये मोबाइल एप्लिकेशन आम नागरिकों को अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके यातायात उल्लंघनों की रिपोर्ट करने की सुविधा प्रदान करता है.
Photo: PTI
यूजर इस ऐप के जरिए लापरवाही से गाड़ी चलाने, रेड-लाइट जंप, अवैध पार्किंग, गलत दिशा में गाड़ी चलाने, रोड रेज और खतरनाक ओवरटेकिंग करने वालों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं.
Photo: PTI
यूजर्स को नियम तोड़ने वालों की तस्वीरें या वीडियो लेकर उन्हें ऐप के माध्यम से अपलोड करना होगा. जिसकी जांच के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी.
Photo: AI-generated
दिल्ली पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन के बाद, इन रिपोर्टों के आधार पर नियम तोड़ने वाले के खिलाफ आधिकारिक चालान भी किया जा सकता है.
Photo: AFP
इतना ही नहीं सड़क सुरक्षा की दिशा में उठाए गए इस कदम को प्रोत्साहित करने के लिए शिकायतकर्ता को 50,000 रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा.
Photo: Getty
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर ट्रैफिक प्रहरी ऐप डाउनलोड करना होगा. फिर मोबाइल नंबर और ओटीपी के ज़रिए रजिस्टर करें.
Photo: Screengrab/Traffic Prahari App
ट्रैफ़िक नियम तोड़ने वालों की स्पष्ट फोटो/वीडियो, सटीक समय और लोकेशन के साथ, कैप्चर या अपलोड करें.
Photo: Screengrab/Traffic Prahari App
ऐप के ज़रिए रिपोर्ट सबमिट करें. जिसके बाद ट्रैफिक नियम उल्लंघन की पुष्टि होने पर दिल्ली पुलिस वेरिफिकेशन करती है और चालान जारी करती है.
Photo: PTI
यूजर अपने रिपोर्ट के स्टेटस पर नज़र रख सकते हैं और अगर उनकी रिपोर्ट मान्य होती है, तो नकद पुरस्कार भी जीत सकते हैं.
Photo; Freepik
टॉप कॉन्ट्रीब्यूटर को महीने में पुरस्कृत किया जाता है. जिनकी राशि 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक होती है.
Photo: Getty
इस ऐप को शुरुआत में 2015 में लॉन्च किया गया था, लेकिन पिछले साल इसे और बेहतर फीचर्स के साथ फिर से लॉन्च किया गया, जो ज्यादा सुविधाजनक है.
Photo: Screengrab/Traffic Prahari App