28 July 2025
BY: Ashwin Satyadev
देश भर में मानसून ने दस्तक दे दी है. भारी बरसात के चलते जहां जन-जीवन अस्त व्यस्त हुआ है, वहीं बाइक चालकों को भी एक बड़ी समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.
PHOTO: PTI
बरसात के दौरान अचानक चलती बाइक का रूक जाना एक आम समस्या है. बाइक के इंजन के बंद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन बारिश का पानी भी उनमें से एक है.
PHOTO: PTI
इधर बीच ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जिनमें बाइक के फ्यूल टैंक में बरसात का पानी घुस जाता है, जिसके चलते फ्यूल इंजन तक नहीं पहुंच पाता है और बाइक बंद हो जाती है.
PHOTO: PTI
आज हम आपको इस समस्या से होने वाले नुकसान और निजात पाने के उपाय के बारे में बताएंगे. ताकि आप बिना परेशानी राइडिंग का मजा ले सकें.
PHOTO: PTI
सबसे पहले परेशानी की बात करें तो फ़्यूल टैंक में पानी घुसने से रस्टिंग (जंग लगने) की समस्या हो सकती है. लंबे समय तक पानी का अंदर रहना फ्यूल टैंक को भी खराब कर सकता है.
PHOTO: PTI
आजकल की बाइक्स फ्यूल इंजेक्टर के साथ आती हैं, पहले, इनमें कार्बोरेटर लगा होता था. आधुनिक इंजेक्टर कम्बंशन चेंबर में फ्यूल के फ्लो को असाना बनाता है.
PHOTO: PTI
इंजेक्टर के होल (छेद) इस प्रकार डिज़ाइन किए गए हैं कि उनसे केवल आवश्यक मात्रा में पेट्रोल ही प्रवाहित होता है. ऐसे में पानी का घुसना इंजेक्टर को खराब कर सकता है.
PHOTO: PTI
टैंक से फ्यूल इंजन में पंप किया जाता है. फ्यूल ठंडा करने और चिकनाई देने में भी मदद करता है, और पानी इस प्रक्रिया को प्रभावित करेगा. जिससे फ्यूल पंप खराब हो सकता है.
PHOTO: PTI
पानी इंजन ऑयल में मिलकर इंजन की लुब्रिकेशन प्रक्रिया को नुकसान पहुँचा सकता है. पानी की मात्रा जितनी ज़्यादा होगी, समस्या उतनी ही गंभीर होगी.
PHOTO: PTI
यदि ये प्रक्रिया लंबे समय तक चलती रहेगी तो इससे इंजन सीज़ हो सकता है. समस्या इतनी गंभीर हो सकती है कि आपको इंजन के मुख्य पार्ट (रिंग-पिस्टन) बदलने पड़ सकते हैं.
PHOTO: PTI
आमतौर पर फ्यूल टैंक में पानी घुसने पर इंजन रूक-रूक कर स्टार्ट होता है. या फिर पूरी तरह से बंद पड़ जाता है. आप इसे फ्यूल के कलर से भी पहचान सकते हैं.
PHOTO: PTI
इस स्थिति में तत्काल किसी मैकेनिक के पास जाएं और फ्यूल टैंक को खाली करवा कर पूरा पानी बाहर निकालवाएं. इस दौरान कार्बोरेटर को साफ करवाना न भूलें.
PHOTO: ITG
आप फ्यूल टैंक में एडिटिव्स (Additives) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह पानी और फ्यूल दोनों को अलग कर देगा. हालांकि इसका इस्तेमाल केवल कम पानी घुसने की स्थिति में किया जाता है.
PHOTO:AI Generated
इसके अलावा आप अपनी बाइक पर फ्यूल टैंक कवर भी लगा सकते हैं. जिससे बरसात के पानी को अंदर जाने से रोका जा सकता है.
PHOTO: Amazon.in
आमतौर पर बजाज पल्सर (पुराने मॉडल) और होंडा शाइन जैसी बाइक्स के फ्यूल टैंक में पानी घुसने की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है.
PHOTO: Bajajauto.com/