लेना चाहते हैं FASTag Annual Pass? तो फटाफट अपडेट कर लें ये डिटेल

12 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले महीने देश भर में एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर यात्रा को सुगम बनाने के लिए फास्टैग सालाना पास का ऐलान किया था.

नितिन गडकरी ने किया ऐलान

Photo: X/@nitin_gadkari

FASTag Annual Pass को आगामी 15 अगस्त को शुरू किया जाएगा. ये सालान पास यूजर्स को पूरे साल भर चुनिंदा एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर मुफ्त यात्रा की सुविधा देगा.

15 अगस्त से शुरू होगी सेवा

Photo: Nhai.gov.in

फास्टैग एनुअल पास केवल राजमार्गयात्रा (Rajmargyatra) मोबाइल ऐप और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के ऑफिशियल वेबसाइट से ही खरीदा जा सकेगा. 

केवल यहां मिलेगा पास

Photo: Nhai.gov.in

यूजर्स इस पास को केवल 3,000 रुपये में खरीद सकते हैं. ये पास पूरे 1 साल के लिए वैलिड होगा और इस दौरान यूजर्स 200 ट्रिप्स तक मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकते हैं.

3,000 रुपये और 200 ट्रिप

Photo: PTI

एनुअल पास की वैलिडिटी खत्म होने (साल भर पूरा होने) या 200 ट्रिप्स पूरा होने की दशा में यूजर्स को फिर से ऑनलाइन ये पास खरीदना होगा. 

वैलिडिटी खत्म होने पर?

Photo: Getty

लेकिन ये सालान पास पाने के लिए मौजूदा फास्टैग पर कुछ डिटेल्स अपडेट करना बेहद जरूरी है. अन्यथा ये सालाना पास एक्टिवेट नहीं होगा. 

अपडेट करना है जरूरी

Photo: Getty

ये एनुअल पास उन फास्टैग पर एक्टिवेट नहीं होगा जो केवल चेसिस नंबर पर रजिस्टर्ड हैं. इसके लिए व्हीकल रजिस्टर्ड नंबर (VRN) से अपडेट करना अनिवार्य है.

VRN अपडेट करना अनिवार्य

Photo: Getty

ये सालाना पास केवल प्राइवेट कार, जीप या वैन कैटेगरी में आने वाले वाहनों पर ही लागू होगा. इसमें कमर्शियल वाहन शामिल नहीं है. 

केवल इन वाहनों पर होगा लागू

Photo: Getty

यूजर्स फास्टैग एनुअल पास को किसी दूसरे वाहन पर ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. ये केवल उसी फास्टैग पर एक्टिव होगा जिस पर वाहन रिजस्टर्ड है.

नहीं होगा ट्रांसफर

Photo: Getty

लूज या विंडशील्ड के अलावा कहीं और लगे हुए फास्टैग पर ये सालाना पास एक्टिव नहीं किया जाएगा. पकड़े जाने पर इसे तत्काल डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.

विंडशील्ड पर लगा हो फास्टैग

Photo: PTI

सालापा पास पाने के लिए आपको अलग से कोई दूसरा फास्टैग खरीदने की कोई जरूरत नहीं है. ये आपके मौजूदा फास्टैग पर ही एक्टिवेट हो जाएगा.

नहीं खरीदना होगा दूसरा फास्टैग

Photo: Getty