15 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
समय के साथ कारें और भी स्मार्ट होती जा रही हैं. दुनिया भर की कंपनियों का फोकस पैसेंजर सेफ्टी पर है, ताकि कार में सवार यात्रियों को सेफ राइड प्रदान किया जा सके.
ऐसे में स्विडन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volvo एक नई तकनीक को लेकर आया है. कंपनी ने अपनी कारों में एक नया सेफ्टी फीचर जोड़ा है, जो सड़क पर चलती कारों को एक्सीडेंट अलर्ट देगा.
इस नए फीचर को "एक्सीडेंट अहेड अलर्ट" नाम दिया गया है. ये सिस्टम वाहन को यातायात मैनेजमेंट सेंटर से प्राप्त डेटा के आधार पर रियल टाइम में दुर्घटनाओं के बारे में ड्राइवरों को सूचित करता है.
"एक्सीडेंट अहेड अलर्ट" फीचर को फिलहाल डेनमार्क के वाहनों में दिया जा रहा है, ये फीचर 2016 से बेचे गए वोल्वो 90, 60 और 40 सीरीज के सभी मॉडलों में उपलब्ध कराया गया है.
हालाँकि कंपनी की योजना आगे चलकर यूरोप के अलावा अन्य मार्केट में भी इस ख़ास फीचर को लॉन्च करने की है, ताकि सड़क पर कार चालकों की सेफ्टी को बेहतर किया जा सके.
यह फीचर 2016 में शुरू की गई वोल्वो की मौजूदा कनेक्टेड सेफ्टी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, जो वोल्वो कारों को स्लिपरी रोड और अन्य खतरों के बारे में एक दूसरे से कम्युनिकेट कर सूचना देता है.
एक्सीडेंट अहेड अलर्ट फीचर भी इसका ही एक विस्तारित रूप है, जो ट्रैफिक मैनेजमेंट और अन्य कम्पैटिबल वाहनों के डेटा को शामिल करके सूचनाएं प्रसारित करता है.
आम भाषा में समझें तो इस तकनीक का प्राथमिक उद्देश्य ड्राइवरों को उनके चुने हुए मार्ग पर दुर्घटनाओं के बारे में चेतावनी देना है ताकि वे किसी भी टकराव से बच सकें.
ये सिस्टम किसी भी एक्सीडेंटल स्पॉट से तकरीबन 100 मीटर पहले ही कार चालकों को एक्सीडेंट के बारे में सूचित कर देगा.
देखा जाए तो सर्दी के मौसम में भारी कोहरे में ड्राइविंग के दौरान ये फीचर बहुत काम आएगा. कई बार देखा जाता है घने कोहरे में वाहनों की कतार एक दूसरे से भिड़ती चली जाती है.
ऐसी स्थिति में ये फीचर बहुत ही उपयोगी साबित होगा. हालांकि अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि वोल्वो इस फीचर को भारतीय कारों में भी देगा या नहीं.