29 January 2024
BY: Aaj Tak Auto
स्वीडिश कार निर्माता कंपनी वोल्वो दुनिया भर में अपनी तकनीक और ख़ास सेफ्टी फीचर्स से लैस वाहनों के लिए जानी जाती है. लेकिन बीते कल एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया.
वोल्वो की हालिया लॉन्च इलेक्ट्रिक कार Volvo C40 Recharge बीच सड़क चलते हुए अचानक धू-धू कर जलने लगी. कार सवारों ने बमुश्किल कार से कूदकर अपनी जान बचाई.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार सड़क के किनारे आग की लपटों से घिरी हुई है.
जानकारी के अनुसार, ये मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से गुजरने वाले NH 53 का है. जहां चलती इलेक्ट्रिक कार Volvo C40 Recharge में आग लग गई.
बताया जा हरा है कि, कार से धुंआ निकलता देखकर कार में सवार लोगों ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई.
रायपुर के रहने वाले सौरभ राठौर अपने तीन दोस्तों के साथ रायपुर से सरसीवा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान महासमुंद जिले के जगदीशपुर के पास कार में चलते-चलते अचानक आग लग गई.
हालांकि अभी कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. दूसरी ओर कंपनी की तरफ से भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
पिछले साल सितंबर महीने में Volvo ने इंडियन मार्केट में अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 61.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था.
इस कार में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, इसका मोटर 402 BHP की पावर जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि, सिंगल चार्ज में ये कार 530 किमी की रेंज देती है.