Volkswagen Taigun prices slashed amp

1 लाख रुपये सस्ती हो गई ये धांसू SUV! 5-स्टार रेटिंग और माइलेज है जबरदस्त

AT SVG latest 1

12 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

76

यदि आप एक दमदार और फीचर्स से लैस एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है. जर्मन कार कंपनी Volkswagen ने अपनी मशहूर एसयूवी Taigun की कीमत में भारी कटौती की है.

3 9

Volkswagen Taigun के कुछ चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों को अपडेट करते हुए इनका प्राइस 1.10 लाख रुपये तक घटा दिया गया है.

red 1

पहले जिस Taigun 1.0 TSI वेरिएंट की कीमत 11,69,900 रुपये से शुरू होती थी अब उसकी कीमत महज 10,99,900 रुपये कर दी गई है.

gr

इसके अलावा Taigun जीटी प्लस क्रोम वेरिएंट की कीमत 18,69,000 रुपये हो गई है. जो कि पहले 19,43,900 रुपये हुआ करती थी.

64

Taigun जीटी प्लस क्रोम के अपडेटेड फीचर्स वेरिएंट की कीमत भी अब बस 18.69 लाख रुपये कर दी गई है, जो पहले 19.74 लाख रुपये थी. 

64

Volkswagen Taigun दो अलग-अलग टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है. इसका 1.5 लीटर इंजन 150 PS की पावर और 1.0 लीटर इंजन 115 PS की पावर जेनरेट करता है. 

5 3

आमतौर पर ये एसयूवी 18 किमी से 19 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. हालांकि इंडिया रिकॉर्ड में 29 किमी/लीटर माइलेज के लिए भी इसका नाम दर्ज हो चुका है.

rew

इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड पावर्ड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

das

ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग के साथ आने वाली इस SUV में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर-व्यू कैमरा और ABS इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.