2 September 2024
BY: AaJ Tak Auto
कारों में वीआईपी और फैंसी नंबर्स का चलन बहुत पुराना है. सड़क पर चलती कार को एक अलग पहचान देने के लिए लोग इन नंबर्स के लिए मोटी रकम चुकाने को भी तैयार रहते हैं.
लेकिन महाराष्ट्र में VIP नंबर्स का ये शौक और भी महंगा होने जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार ने नए वाहनों के लिए 'पसंदीदा नंबर', जिन्हें आम तौर पर वीआईपी नंबर के रूप में जाना जाता है, के लिए शुल्क बढ़ा दिया है.
मुंबई और पुणे जैसे हाई डिमांड वाले इलाकों में चार पहिया वाहनों के लिए '0001' नंबर के लिए नई फीस अब 6 लाख रुपये हो गई है.
वीआईपी नंबर '0001' की कीमत मौजूदा 3 लाख रुपये से बढ़कर 5 लाख रुपये हो जाएगी. दो और तीन पहिया वाहनों के लिए, शुल्क 50,000 रुपये से दोगुना होकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है.
मुंबई, पुणे, ठाणे, रायगढ़, औरंगाबाद, नासिक और कोल्हापुर जैसे क्षेत्रों में चारपहिया वाहनों के लिए '0001' नंबर के लिए शुल्क 4 लाख रुपये से बढ़कर 6 लाख रुपये कर दिया गया है.
मुंबई और पुणे सहित प्रमुख शहरों में आउट-ऑफ-सीरीज वीआईपी नंबर की कीमत 18 लाख रुपये तक हो जाएगी, जो कई मिड-सेगमेंट कारों की कीमत के बराबर है. पहले, यह फीस 12 लाख रुपये थी.
महाराष्ट्र राज्य सरकार ने 20 अप्रैल, 2013 के बाद पहली बार वीआईपी नंबरों की कीमतों को अपडेट किया है. बीते 16 सितंबर, 2022 को इससे संबंधित एक मसौदा अधिसूचना भी जारी की गई थी.
इसके अलावा सरकार ने पार्टनर, बेटों और बेटियों सहित परिवार के सदस्यों को वीआईपी नंबरों के ट्रांसफर की भी अनुमति दी है. जो पहले प्रतिबंधित था.