शौक बड़ी चीज है! 45.99 लाख में बिका कार का नंबर '0007', जानें किसने खरीदा

8 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

एक वाहन मालिक महज रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए कितनी रकम खर्च कर सकता है? ये एक बड़ा सवाल है. लेकिन अक्सर लोगों को अपने पसंदीदा नंबर के लिए लाखों रुपये खर्च करते सुना गया है.

विदेशों में, ऐसे पसंदीदा नंबरों के लिए बोली करोड़ों तक भी पहुँच जाती है. लेकिन ताजा मामला केरल के कोच्चि का है. जहां एक रजिस्ट्रेशन नंबर 45.99 लाख रुपये में नीलाम हुआ है.

कोच्चि के एर्नाकुलम आरटीओ में एक निजी कंपनी ने अपनी लग्जरी प्रीमियम कार, लेम्बोर्गिनी उरुस के लिए फैंसी नंबर KL-07 DG 0007 खरीदा है.

फैंसी नंबर 0007 की शुरुआती बुकिंग कीमत 25,000 रुपये थी. पांच लोगों ने इस नंबर को बुक किया था. बीते सोमवार को इस नंबर की ऑनलाइन नीलामी शुरू की गई.

मोटर वाहन विभाग की परिवहन वेबसाइट पर नीलामी के दौरान जैसे-जैसे बोली बढ़ती गई और कीमतें बढ़ती गईं. इसी बीच 3 प्रतिभागी बाहर हो गए थें.

बाद में बचे दो प्रतिभागियों के बीच इस नंबर प्लेट के लिए कड़ी जद्दोजेहद देखने को मिलीम. ये नीलामी तब खत्म हुई जब 44.84 लाख की बोली के बाद विजेता ने 45.99 लाख की बोली लगाई.

बता दें कि, बोली लगने वाली राशि का पूरा भुगतान करने पर ही नंबर आवंटित किया जाएगा. बताया जा रहा है कि अब तक केवल 25,000 का बुकिंग अमाउंट ही जमा किया गया है.

बताया जा रहा है कि ये केरल में नीलाम होने वाला अब तक का सबसे महंगा फैंसी नंबर है. इससे पहले सबसे उंची नीलामी 31 लाख रुपये में हुई थी.

एक अन्य फैंसी नंबर '0001' की भी नीलामी की गई. जिसका बेस बुकिंग प्राइस 1 लाख रुपये था. इसे पिरावोम के एक व्यक्ति ने 25.52 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा.

यदि आप भी फैंसी नंबर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप भी आवेदन कर सकते हैं. आगे की स्लाइड पर दिए लिंक पर क्लिक करें और जानें पूरी डिटेल-