24 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय कार बाजार तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है. दुनिया भर के वाहन निर्माताओं की निगाहें इस समय इंडियन ऑटो मार्केट पर गड़ी हुई हैं.
हर वाहन निर्माता कंपनी दुनिया की तीसरे सबसे बड़े ऑटो मार्केट में दस्तक देने को उत्साहित है. ऐसे में वियतनामी कंपनी विनफास्ट भी बढ़ी तैयारी कर रही है.
Vinfast ने हाल ही में अपने कारों को देश के कुछ बड़े शहरों में शोकेस किया है. कंपनी ने अपनी VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक कारों देश के सामने पेश किया है.
हालांकि अभी इन कारों के लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन शॉपिंग मॉल में पेश करके कंपनी इन कारों के के बारे में फीडबैक ले रही है.
कंपनी ने इन एसयूवी को दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाइ, पुणे, गुरुग्राम, विजयवाड़ा, बेंगलुरु, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम के शॉपिंग मॉल में शोकेस किया है.
ये दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी ग्लोबल मार्केट में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. अब कंपनी इन्हें यहां पर असेंबल पर भारत में बेचेने की तैयारी में है.
बता दें कि, विनफास्ट ने हाल ही में तमिलनाडु में अपने इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का कंस्ट्रक्शन भी शुरू किया है.
400 एकड़ में फैले इस प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. अगले 5 वर्षों में तकरीबन 500 मिलियन डॉलर के निवेश की योजना है.
दावा किया जा रहा है कि इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से तकरीबन 3,500 से ज्यादा नए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है. इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 1,50,000 यूनिट होगी.
Vingroup, वियतनाम का सबसे बड़ा उद्योगिक ग्रुप है, जो टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री, रियल एस्टेट, रिटेल और स्वास्थ्य सेवा से लेकर हॉस्पिटैलिटी तक के बिजनेस में प्रमुख नाम है.
Vingroup ने साल 2017 में इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस में एंट्री की और VinFast के नाम से नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी की शुरुआत की. अब विनफास्ट ने भारत का रूख किया है.