Minio Green: आ रही है आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार! साइज में Nano से छोटी

13 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

वियतनामी कार निर्माता कंपनी विनफास्ट ने बीते 15 जुलाई को अपने पहले शोरूम की शुरुआत के साथ ही आधिकारिक तौर पर इंडिया एंट्री का ऐलान किया था.

VinFast की इंडिया एंट्री

Photo: vinfastauto.com

इस दौरान कंपनी ने यहां के बाजार में अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों VF6 और VF7 को शोकेस भी किया था. जिनकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है.

VF6 और VF7 हुई पेश

Photo: vinfastauto.com

अब कंपनी ने भारत में अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार 'Minio Green' का डिज़ाइन पेटेंट करवाया है. जल्द ही इसे यहां के बाजार में उतारा जा सकता है.

नई कार का डिज़ाइन पेटेंट

Photo: vinfastauto.com

ये एक मिनी इलेक्ट्रिक कार है जो साइज में टाटा नैनो से भी छोटी है. Minio Green की लंबाई 3090 मिमी, चौड़ाई 1496 मिमी और उंचाई 1659 मिमी है. 

Tata Nano से भी छोटी कार

Photo: vinfastauto.com

वहीं नैनो के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3164 मिमी और चौड़ाई 1750 मिमी थी. जो अब भारत में डिस्कंटीन्यू हो चुकी है. 

Tata Nano की साइज

Photo: Concordmotors.com

VinFast की ये कार वियतनाम में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. वहां पर ये कार 14.7 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है, जो सिंगल चार्ज में 170 किमी की रेंज देती है.

170 किमी ड्राइविंग रेंज

Photo: vinfastauto.com

तीन दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में सेमी-सर्कूलर एलईडी हेडलाइट्स, स्टैक्ड टेललाइट्स, फ्लैप-टाइप के डोर हैंडल, ब्लैक ओआरवीएम, और एक छोटा रूफ स्पॉइलर दिया गया है.

कैसा है डिज़ाइन

Photo: vinfastauto.com

इस कार में कंपनी ने 13 इंच के व्हील्स का इस्तेमाल किया है, जो आपको किसी स्कूटर के पहियों की याद दिला सकते हैं. 

13 इंच के व्हील्स 

Photo: vinfastauto.com

फ्रंट व्हील ड्राइव वाली इस कार में एयर कंडिशन, 2 स्पीकर, एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, एफएम रेडियो जैसे बेसिक फीचर्स मिलते हैं. 

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: vinfastauto.com

इस कार के इंटीरियर को बेहद ही मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन से सजाया गया है. इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, सीटों के लिए फ़ैब्रिक अपहोल्स्ट्री, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल हैं. 

बेहद क्लीन है केबिन

Photo: vinfastauto.com

फीचर्स की बात करें तो, विनफास्ट मिनियो ग्रीन ईवी में ड्राइवर के लिए एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS के साथ EBD, और भी कई सेफ्टी फीचर्स हैं.

सेफ्टी फीचर्स

Photo: vinfastauto.com

लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन इसका सीधा मुकाबना MG Comet EV से होगा, जिसकी कीमत BaaS प्रोग्राम के तहत 4.99 लाख रुपये है.

क्या होगी कीमत

Photo: mgmotor.co.in