लाइट गोल्डन कलर... बॉडी पर ड्रैगन! VESPA ने लॉन्च किया 14.28 लाख का स्कूटर

1 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

इटली की लग्ज़री स्कूटर निर्माता कंपनी वेस्पा ने भारतीय बाजार में अपने नए स्कूटर Vespa Dragon को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. 

Vespa 946 Dragon एक एक्सक्लूसिव कलेक्टर एडिशन मॉडल है. जिसे हांगकांग के लूनर न्यू ईयर के मौके पर लॉन्च किया गया है. 

इस स्कूटर की सबसे ख़ास बात ये है कि, कंपनी दुनिया भर में इसके केवल 1,888 यूनिट्स की बिक्री करेगी. उनमें से कुछ यूनिट्स भारत में पेश किए गए हैं.

वेस्पा के स्पेशल एडिशन स्कूटर की कीमत में आप एक एसयूवी खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में 14.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है.

मूल रूप से वेस्पा के 946 मॉडल पर बेस्ड इस स्कूटर की बॉडी को एमरल्ड ग्रीन कलर में ड्रैगन ग्रॉफिक्स से सजाया गया है. जो कि फ्रंट एप्रन से लेकर साइड पैनल्स तक जाते हैं.

लाइट गोल्ड कलर के स्कूटर में कंपनी ने 155 सीसी की क्षमता का इंजन दिया है. इसमें स्टील प्लेट मोनाक्यू फ्रेम दिया गया है. 

फ्रंट में सिंगल-आर्म शॉक ऑब्जर्वर और पीछे की तरफ प्री-लोडेड एडजेस्टेबल सस्पेंशन मिलता है. इस स्कूटर में 12 इंच का व्हील दिया गया है जो 230 मिमी डिस्क ब्रेक के साथ आता है.

वेस्पा ने इस स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. जिसे कंपनी के मोटोप्लेक्स डीलरशिप द्वारा देश भर में बुक किया जा सकता है. 

इस स्कूटर को पूरी तरह से इटली में डिज़ाइन और डेवलप किया गया है. कंपनी इसे भारतीय बाजार में कम्पलीट बिल्टू यूनिट (CBU) रूट से ला रही है. 

वेस्पा 946 ड्रैगन के खरीदारों को वर्सिटी जैकेट भी दी जा रही है. जिसे स्कूटर के डिज़ाइन को कम्पलीट करने वाले ड्रैगन ग्रॉफिक्स के साथ ही डिज़ाइन किया गया है.

इसमें रिब्ड वूल फ़िनिश और नप्पा लेदर स्लीव्स के साथ-साथ इसके किनारों पर मैचिंग एमरल्ड ग्रीन में ड्रैगन सिंबल मिलता है. स्कूटर की तरह, ड्रैगन वर्सिटी जैकेट भी इटली में हाथ से तैयार की गई है.