पुरानी कार SCRAP करने और नई कार खरीदने पर कितनी मिलेगी छूट? जानें डिटेल

28 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

लंबे विचार-विमर्श और चर्चा के बाद केंद्र सरकार और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट के बदले नई कार खरीदने वाले उपभोक्ताओं को छूट देने पर सहमति जताई है. 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के सीईओ के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ विस्तृत बातचीत की.

बता दें कि, व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी का उद्देश्य पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से बाहर करने की एक योजना है. 

1 अप्रैल 2022 से लागू होने वाली ये नीति राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में अब पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के बाद खरीदे जाने वाले नए वाहनों पर छूट प्रदान करेगी.

इस पॉलिसी के तहत 20 साल से पुराने प्राइवेट पैसेंजर वाहन और 15 साल से पुराने कमर्शियल वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र प्राप्त करने में विफल होते हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा.

मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, किआ, टोयोटा और अन्य यात्री वाहन निर्माता स्क्रैप हो चुके वाहनों के बदले नई कार खरीदने पर 1.5 प्रतिशत या 20,000 रुपये (जो भी कम हो) की छूट देंगे. 

पैसेंजर कार पर छूट:

हालांकि मर्सिडीज बेंज इंडिया ने मौजूदा ऑफर के अलावा 25,000 रुपये की फ्लैट छूट देने का ऐलान किया है. संभव है कि कुछ और कंपनियां भी स्क्रैप के बदले नई कार खरीदने पर अतिरिक्त छूट का ऐलान करें.

टाटा मोटर्स, वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स, अशोक लीलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, फोर्स मोटर्स, इसुजु मोटर्स और अन्य कमर्शियल व्हीकल्स भी स्क्रैप सर्टिफिकेट के बदले छूट देंगे.

कमर्शियल व्हीकल्स पर छूट: 

3.5 टन से अधिक वजन वाले स्क्रैप किए गए कमर्शियल कार्गो वाहनों के लिए एक्स-शोरूम कीमत के 3 प्रतिशत के बराबर छूट देने की सहमति जताई गई है. 

वहीं 3.5 टन से कम वजन वाले वाहनों के लिए 1.5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसके अलावा हैवी और लाइट कमर्शियल व्हीकल्स के लिए क्रमशः 2.75 प्रतिशत और 1.25 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

मार्च 2025 तक 90,000 पुराने सरकारी वाहनों को कबाड़ में बदलने का टार्गेट रखा गया है. सरकार ने 60 रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग सेंटर्स और 75 ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन सेटअप करने का कदम उठाया है.