17 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश भर में कार और बाइक्स की खरीदारी लगातारी बढ़ रही है, तकरीबन हर राज्य में शहर से लेकर गांव तक लोग नए वाहन खरीद रहे हैं.
SIAM के इस डाटा में बेहद ही दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं, मसलन कार-बाइक खरीदारी में इस दौरान कौन सा राज्य सबसे आगे रहा, किसने किसको पछाड़ा इत्यादि.
आंकड़ों के मुताबिक, विभिन्न सेग्मेंट में कुल वाहन (कार-बाइक) बिक्री में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा, इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान हैं, जो ऑटो सेक्टर को मजबूती दे रहे हैं.
हालांकि, जब केवल कार बिक्री की बात आती है, तो पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में कुल बिक्री का 11.96% हिस्सा लेकर महाराष्ट्र सबसे आगे है.
वहीं उत्तर प्रदेश 10.04 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि गुजरात 8.46 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है.
दोपहिया यानी कि स्कूटर-बाइक्स के मामले में कुल 14.35 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ उत्तर प्रदेश का दबदबा बना हुआ है.
वहीं टू-व्हीलर सेग्मेंट में महाराष्ट्र 10.98 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि मध्य प्रदेश कुल 7.14 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है.
देश में तिपहिया वाहनों की बिक्री की बात करें तो, कुल 12.75 % हिस्सेदारी के साथ उत्तर प्रदेश एक बार फिर सबसे आगे रहा.
इसके बाद क्रमश: 10.95 और 10.55 प्रतिशत के साथ महाराष्ट्र और गुजरात दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं.
कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में महाराष्ट्र 13.24 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है वहीं उत्तर प्रदेश और गुजरात क्रमशः 9.84% और 8.69% बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा किए हुए हैं.