महाकुंभ में 4 पहियों वाली बाइक से ATS की टीम कर रही है गश्त! जानें क्या है इसमें ख़ास

28 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है. हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान के लिए गंगा तट पर पहुंच रहे हैं. 

बताया जा रहा है कि, अब तक 15 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. कल यानी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. इस दिन भी करोड़ों लोग संगम में स्नान करेंगे. 

ऐसे में उत्तर प्रदेश प्रशासन काफी तत्पर नज़र आ रहा है. उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) की टीम अपने ख़ास ATV बाइक से पेट्रोलिंग कर रही है. 

चार पहियों वाली इस ATV बाइक को ख़ास तौर पर संगम तट पर रेतीले इलाकों में पेट्रोलिंग के लिए डिप्लॉय किया गया है. जिसे ATS की महिला कमांडो भी चला रही हैं.

बता दें कि, ATV बाइक्स को ख़ास तौर पर रेतीले, कीचड़ भरे या पहाड़ी इलाकों में आसानी से ड्राइव करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है. 

Credit: Powerland/IG

इनमें कारों की ही तरह चार पहिए दिए जाते हैं जो कि ऑफरोडिंग टायर्स होते हैं. ये व्हीकल उबड़-खाबड़ या खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ सकता है.

दरअसल, ATV ऑल टेरन व्हीकल का संक्षिप्त नाम है. इसे क्वॉड व्हीकल भी कहा जाता है. जो अपने ऑफरोडिंग क्षमताओं के लिए जाना जाता है. 

Credit: Powerland/IG

जहां तक ड्राइविंग की बात है तो इसे सामान्य बाइक्स की ही तरह ड्राइव किया जाता है. लेकिन इसके लिए ख़ास ट्रेनिंग की भी जरूरत होती है. जाहिर है ATS टीम को ये प्रशिक्षण दिया गया होगा.

आमतौर पर भारतीय बाजार में आने वाले ATV बाइक्स की कीमत तकरीबन 4 से 5 लाख रुपये के बीच होती है. हालांकि ये अलग-अलग ब्रांड और मॉडल के अनुसार भिन्न हो सकता है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब कुंभ में ATV बाइक्स को डिप्लॉय किया गया है. इससे पूर्व 2019 में भी कुंभ के आयोजन में यूपी पुलिस इस तरह की बाइक्स से पेट्रोलिंग करती देखी जा चुकी है. 

उस वक्त यूपी पुलिस ने पावरलैंड (Powerland) ब्रांड के एटीवी बाइक्स का इस्तेमाल किया था. जिन्हें ख़ास तौर पर पुलिस के लिए कस्टमाइज किया गया था.