हथियारों से लैस... इलेक्ट्रिक शॉक!

BY: Ashwani Kumar

बाइडेन की कार के अहम 'राज'

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं.  उनकी ऑफिशियल कार कैडिलैक लिमोजिन जिसे 'The Beast' भी कहा जाता है वो भी भारत पहुंच चुकी है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति की द बीस्ट कई मायनों में बेहद ही ख़ास है, जाहिर है, कि दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के सबसे अहम व्यक्ति की कार का सबसे सुरक्षित होना लाजमी भी है. 

आज हम आपको इस आर्टिकल में The Beast से जुड़ी कुछ उन रहस्मयी बातों से रूबरू कराएंगे, जिनसे संभवत: आप अनजान होंगे. तो आइये जानें द बीस्ट में क्या है ख़ास- 

यूएस प्रेसिडेंशियल कैडिलैक - जिसे दुनिया भर में 'द बीस्ट' के नाम से जाना जाता है - दुनिया के सबसे सुरक्षित वाहनों में से एक है.

THE BEAST

अमेरिकी राष्ट्रपति की आधिकारिक कार के नंबर प्लेट पर '46' नंबर दर्ज है, जो इस बात की पुष्टी करता है कि ये युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के छिवालिसवें (46वें) राष्ट्रपति हैं. 

NUMBER PLATE

इस कार में हमलावरों से बचने के लिए 120 वोल्ट का बिजली का झटका देने के लिए स्मोक स्क्रीन और दरवाज़े पर ख़ास तरह के हैंडल दिए गए हैं.

Electric Shock

8 से 10 टन के बीच वजन वाली इस कार को किसी भी संभावित बम विस्फोटों से बचाने के लिए इसकी बॉडी में 8 इंच मोटा मेटल इस्तेमाल किया गया है.

Car Body

इसकी बॉडी स्टील, टाइटेनियम, एल्यूमीनियम और सेरिमिक से तैयार की गई है. जो इसे सड़क पर दौड़ता 'अभेद किला' बनाता है. 5 इंच मोटे विंडो ग्लॉस, .44 मैग्नम बुलेट तक को रोकने में सक्षम हैं.

Car Window

सुरक्षा के मद्देनज़र राष्ट्रपति के काफिले में कई कैडिलैक कारों को शामिल किया जाता है. इस बात की पुष्टी कभी नहीं की जाती है कि, आखिर किस कार में अमेरिकी राष्ट्रपति सफर कर रहे हैं.

TOP Secret

ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत तकरीबन 15 लाख डॉलर (लगभग 12.47 करोड़ रुपये) के आसपास है.

PRICE

किसी भी आपात्कालीन स्थिति इत्यादि के दौरान राष्ट्रपति को जान का जोखिम न हो इसके लिए द बीस्ट कार में ब्लड की भी व्यवस्था की गई है. इसके लिए ब्लड फ्रिज कर के रखा जाता है. जो कि राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का होता है.

Blood Store

आपको बता दें कि, इतना भारी भरकम होने के बावजूद ये कार महज 15 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

Speed

आमतौर पर राष्ट्रपति के कॉन्वे में तकरीबन 50 गाड़ियां और 100 से ज्यादा स्टाफ शामिल होता है. हालांक, ये अलग-अलग लोकेशन और अवसर के अनुसार भिन्न हो सकता है. 

President Convoy

'द बीस्ट'... 18 फिट लंबी इस विशाल मशीन को सड़क पर संतुलित ड्राइव करना कोई आसान काम नहीं है. इस कार को ड्राइव करने की जिम्मेदारी यूएस सीक्रेट सर्विस के ख़ास ट्रेंड एजेंट की होती है.

The Beast Driving