ब्रेक पैडल के नीचे पानी की बोतल, 2 की  गई जान! कार में भूलकर न छोड़े ये चीजें

29 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

मेरठ के केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेसवे पर बीते सोमवार एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो व्यापारियों की दर्दनाक मौत हो गई.

KGP एक्सप्रेसवे पर हादसा

Photo: Pinakpani/Wikimedia

बताया जा रहा है कि, मेरठ के रहने वाले दो व्यापारी अभिनव अग्रवाल और अमित अग्रवाल किसी काम से वैगनआर कार से पलवल की ओर जा रहे थें. 

कार में सवार दो व्यापारी

सांकेतिक तस्वीर: Photo: Aziza Bharati/Wikimedia

इस दौरान कार एक्सप्रेसवे पर किनारे खड़ी हाइड्रा लदे ट्रॉला में जा घुसी और भीषण हादसा हो गया. जिसमें कार सवार दोनों व्यापारियों की मौत हो गई.

दोनों की मौत

Photo: AI-Generated

ASI बिजेंद्र सिंह के मुताबिक जांच में पाया गया कि ड्राइवर के पैर के पास पानी की बोतल थी. जो संभवतः ब्रेक पैडल के नीचे आ गई और ब्रेक नहीं लग पाया और यह हादसा हो गया.

कैसे हुआ हादसा

Photo: AI-Generated

एक पानी की बोतल के चलते दो व्यापारियों की जान चली गई. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनी कार में भूलकर भी नहीं छोड़ना चाहिए.

भूलकर भी न छोड़े ये चीजें

Video: ITG

ज्यादातर लोग कार में परफ्यूम रखते हैं, इसमें पर्याप्त मात्रा में अल्कोहल होता है, जो ज्वलनशील होता है. यदि इस पर सूर्य की रोशनी पड़ती है तो बोतल के अंदर गैस बनती है. जिससे विस्फोट हो सकता है.

1. परफ्यूम

Photo: AI-Generated

हैंड सैनिटाइज़र में भी अल्कोहल होता है. सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने पर इसमें भी केमिकल रिएक्शन होता है और गैस बनती है. जिससे विस्फोट हो सकता है.

2. सैनिटाइज़र

Photo: AI-Generated

हैंड सैनिटाइज़र में भी अल्कोहल होता है. सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने पर इसमें भी केमिकल रिएक्शन होता है और गैस बनती है. जिससे विस्फोट हो सकता है.

3. बैटरी

Photo: AI-Generated

कुछ लोग कार में छोटे गैस कनस्तर (Gas Canister) लेकर यात्रा करते हैं. ये भी बेहद खतरनाक है. गर्मी के कारण गैस लीक होने पर आग का खतरा बढ़ जाता है. 

4. गैस कनस्तर

Photo: AI-Generated

सिगरेट पीने वाले ज्यादतर लोग डैशबोर्ड या सेंट्रल कंसोल में लाइटर रखते हैं. लाइटर में भी गैस होती है. हाई टेंप्रेचर के कारण लाइटर फट सकता है और इससे भी आग लग सकती है.

5. सिगरेट लाइटर

Photo: AI-Generated

खाली या पानी से भरी बोतल, दोनों ही खतरनाक हो सकती है. पानी से भरी बोतल सूर्य की रोशनी में लेंस की तरह काम करती है, जिससे होकर गुजरने वाली किरणों से आग लग सकती है.

6. पानी की बॉटल

Photo: AI-Generated

इसके अलावा यदि पानी की बोतल कार में ड्राइविंग सीट के नीचे गिरी हो तो ये ब्रेक, क्लच या एक्सलेटर पैडल के नीचे आ सकती है. जिससे एक्सीडेंट हो सकता है.

बॉटल से ये भी खतरा

Photo: AI-Generated