25 September 2024
BY: Aaj TAk Auto
टीवीएस मोटर्स ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी मशहूर बाइक TVS Ronin की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है.
TVS Ronin के बेस वेरिएंट (SS) की शुरुआती कीमत अब केवल 1.35 लाख रुपये हो गई है. जो पहले से तकरीबन 14,000 रुपये कम है.
बता दें कि, कंपनी ने केवल बेस वेरिएंट की कीमतों में ही कटौती की है. अन्य वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इंजन कैपेसिटी को देखते हुए बाजार में TVS Ronin का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 से है. जिसकी कीमत 1.50 लाख से शुरू होती है.
बहरहाल, TVS Ronin की बात करें तो प्राइस कट के बावजूद कंपनी ने इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.
Ronin SS में इंसर्ट डीआरएल (डे टाइ रनिंग लाइट्स) के साथ एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, सिंगल पॉड LCD और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इस बाइक के फ्रंट में अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. हालांकि बेस वेरिएंट में गोल्डन कलर USD नहीं मिलता है.
कंपनी ने इस बाइक में 225 सीसी की क्षमता का एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है.
ये इंजन 20.1 bhp की पावर और 19.93 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.