23 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और सबसे बड़ी उछाल टू-व्हीलर सेग्मेंट में देखने को मिल रही है.
Photo: Freepik
लगातार नए प्लेयर्स की एंट्री ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा को और भी रोमांचक बना दिया है. हाल ही में सेग्मेंट की लीडर बनी TVS एक बड़ी तैयारी कर रही है.
Photo: Tvsmotor.com
टीवीएस मोटर ने ऐलान किया है कि, कंपनी आगामी 28 अगस्त को अपना एक नया इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा.
Photo: ITG
इस नए ऐलान के साथ ही कंपनी ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वाहन को कवर किया गया है और बैकग्राउंड में अंग्रेजी अक्षर 'O' देखा जा सकता है.
Photo: ITG
माना जा रहा है कि, ये कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'TVS Orbiter' हो सकता है.
Photo: X/@tvsiqube
iQube तीन अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आता है. सबसे छोटे 2.2kWh वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये और सबसे ज़्यादा रेंज वाले 5.1kWh वर्जन की कीमत 2 लाख रुपये तक जाती है.
Photo: Tvsmotor.com
कंपनी TVS Orbiter को 2.2kWh बैटरी पैक के साथ पेश कर सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है.
Photo: Tvsmotor.com
TVS Orbiter के बाजार में आने के बाद ओला और बजाज चेतक की मुश्किलें और भी बढ़ेंगी. हाल ही में टीवीएस ने सबको पछाड़ते हुए नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा किया है.
Photo: Tvsmotor.com