OLA-Chetak की बढ़ेगी मुश्किल! TVS Orbiter के हाईटेक फीचर्स देंगे टक्कर

29 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

टीवीएस ने घरेलू बाजार में अपने दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है.

TVS Orbiter Launch

Video: tvsmotor.com

TVS Orbiter की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसे 5,001 रुपये में कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है.

कीमत और बुकिंग

Video: tvsmotor.com

कंपनी का दावा है कि, इसमें कई नए और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो सेग्मेंट में दूसरे मॉडलों में नहीं मिलते हैं. 

मिलते हैं स्मार्ट फीचर्स

Video: tvsmotor.com

इस स्कूटर को कंपनी ने बॉक्सी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है. इसमें वाइज़र के साथ फ्रंट LED हेडलैंप दिए गए हैं. साथ ही एप्रन पर 'Orbiter' की ब्रांडिंग की गई है.

लुक और डिज़ाइन

Video: tvsmotor.com

 टीवीएस का कहना है कि, स्कूटर के एयरोडायनमिकी पर ख़ासा काम किया गया है, जो इसे 10% एक्स्ट्रा रेंज देने में मदद करता है. 

एयरोडायनमिकी

Video: tvsmotor.com

TVS Orbiter में कंपनी ने 845 मिमी लंबी सीट दी है, जो फ्लैटफ़ॉर्म सीट पर राइडर और पीछे बैठे व्यक्ति दोनों के लिए कम्फर्टेबल राइड प्रदान करती है. 

845 मिमी लंबी सीट

Video: tvsmotor.com

जबकि 290 मिमी का स्ट्रेट फ़ुटबोर्ड चालक को पर्याप्त लेगरूम प्रदान करता है. 

290 मिमी स्ट्रेट फ़ुटबोर्ड

Video: tvsmotor.com

 इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में  34 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज भी दिया गया है, जो दो हेलमेट रखने के लिए पर्याप्त है.

34 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज

Video: tvsmotor.com

टीवीएस ऑर्बिटर में कंपनी ने 3.1 kWh की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया है. ये स्कूटर को सिंगल चार्ज में 158 किलोमीटर तक की रेंज देता है. 

158 किमी की रेंज

Video: tvsmotor.com

इसके अगले हिस्से में 14 इंच के व्हील और पीछे की तरफ 12 इंच के व्हील दिए गए हैं जो स्कूटर को खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ने में मदद करते हैं.

14 इंच के व्हील

Video: tvsmotor.com

किसी भी तरह की दुर्घटना, स्कूटर के गिरने पर या चोरी से बचाने के लिए इसमें एंटी-थेफ्ट, जियो-फेंसिंग और टाइम-फेंसिंग अलर्ट मिलता है.

सेफ्टी और अलर्ट

Video: tvsmotor.com

मोबाइल ऐप के जरिए यूजर दूर से ही बैटरी चार्ज और ओडोमीटर की जाँच कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्कूटर के पास जाने की जरूरत नहीं है.

मोबाइल ऐप से नज़र

Video: tvsmotor.com

कस्टमाइजेबल सेटिंग्स के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा भी इस स्कूटर में दी जा रही है.

स्मार्ट नेविगेशन

Video: tvsmotor.com

डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर स्कूटर चलाते समय ही कॉल, एसएमएस और व्यक्तिगत अलर्ट मिलते रहेंगे.

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी

Video: tvsmotor.com

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सेफ्टी फीचर्स

Video: tvsmotor.com

ये स्कूटर 6 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. जिसमें निऑन सनबर्स्ट, स्ट्रैटोस ब्लू, लूनर ग्रे, स्टेलर सिल्वर, कॉस्मिक टाइटेनियम और मार्टियन कॉपर शामिल हैं.

कलर ऑप्शन

Video: tvsmotor.com

TVS Orbiter बाजार में बजाज चेतक, ओला इलेक्ट्रिक, हीरो विडा और एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कड़ी टक्कर देगा. 

इनसे है मुकाबला

Video: tvsmotor.com