TVS की बड़ी तैयारी! ला रहा है 150 सीसी का स्कूटर, जानें क्या होगा ख़ास

13 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

टीवीएस मोटर्स अपने व्हीकल लाइनअप में शामिल 'Ntorq' फैमिली को बढ़ाने की तैयारी में है. कंपनी जल्द ही बाजार में 150 सीसी का स्कूटर लाने वाली है.

आ रहा है Ntorq 150

Photo: tvsmotor.com

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार TVS Ntorq 150 को कंपनी आगामी 1 सितंबर को लॉन्च करेगी. ये कंपनी के पोर्टफोलियो का पहला 150 सीसी स्कूटर होगा.

1 सितंगर को होगा लॉन्च

Photo: tvsmotor.com

हालांकि अभी इस स्कूटर से जुड़ी तकनीकी जानकारियां सामने नहीं आई हैं. लेकिन हाल ही में जारी किए गए टीजर में इस स्कूटर का हेडलैंप देखने को मिला है.

टीजर में दिखा हेडलैंप

Photo: tvsmotor.com

कंपनी ने इस स्कूटर के टीजर के साथ 'फील द थ्रिल लाइक नेवर बिफोर' कैप्शन दिया है. इससे संकेत मिलता है कि ये स्कूटर पावरफुल होने के साथ-साथ स्पोर्टी भी होगा.

स्पोर्टी होगा स्कूटर

Photo: tvsmotor.com

टीजर इमेज से कन्फर्म हो रहा है कि, इसमें T-शेप डीआरएल के साथ ट्वीन एलईडी हेडलैंप सेटअप दिया जाएगा. जो कि कंपनी के रोनिन मोटरसाइकिल में भी देखने को मिलता है.

T-शेप डीआरएल 

Photo: tvsmotor.com

इस स्कूटर की सबसे ख़ास बात इसका 150 सीसी का पावरफुल इंजन होगा. हालांकि अभी यह कन्फर्म नहीं है कि ये नया इंजन होगा या मौजूदा Ntorq के इंजन को रि-ट्यून किया जाएगा.

पावरफुल इंजन

Photo: tvsmotor.com

स्कूटर के पावरट्रेन और पावर आउटपुट को छिपाते हुए टीजर में कंपनी ने इस स्कूटर के एग्जॉस्ट नॉट (साइलेंस से निकलने वाली आवाज) से भी पर्दा उठाया है. 

 एग्जॉस्ट नॉ

Photo: tvsmotor.com

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये इंजन लगभग 12 बीएचपी की पावर और 13 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. जिसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.

कैसा होगा पावर आउटपुट?

Photo: tvsmotor.com

इसके अलावा स्कूटर में 14-इंच के अलॉय व्हील, रियर डिस्क ब्रेक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और संभवतः मल्टीपल राइडिंग मोड दिया जा सकता है. 

14-इंच के अलॉय व्हील

Photo: tvsmotor.com

TVS Ntorq 150 में कंपनी एडवांस फीचर्स के साथ ब्रांड का 5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दे सकती है. 

5-इंच का TFT डिस्प्ले

Photo: tvsmotor.com

मौजूदा Ntorq 125 को कंपनी ने पहली बार 2018 में लॉन्च किया था. पिछले 7 सालों से ये स्कूटर अपने स्पोर्टी परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है. अब इसके पावरफुल वर्जन से और भी उम्मीदे हैं.

7 सालों से मशहूर है Ntorq

Photo: tvsmotor.com