26 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में स्कूटरों की डिमांड हमेशा से ही रही है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते डेली लाइफ में स्कूटरों का उपयोग काफी ज्यादा है.
स्कूटर सेग्मेंट में होंडा एक्टिवा लीडर की भूमिका निभाता है वहीं जुपिटर देश का दूसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर है. लेकिन एक और मॉडल है जिस पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है.
हम बात कर रहे हैं टीवीएस एन-टॉर्क (TVS NTorq) की. 125 सीसी सेग्मेंट में इस स्कूटर की खूब डिमांड है, इसने बिक्री में 2 मिलियन आंकड़े को पार कर लिया है.
अब तक इस स्कूटर के 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. ख़बर तो ये भी है कि कंपनी इसके 150 सीसी मॉडल पर भी काम कर रही है.
TVS NTorq को पहले 10 लाख यूनिट्स को टच करने में 4 साल का समय लगा था. लेकिन अगले 10 लाख यूनिट्स केवल 36 महीनों में ही बेच दिए गए.
स्कूटर की बात करें तो ये कुल 5 वेरिएंट में आता है. जिसकी कीमत 87,542 रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 1,07,362 रुपये तक जाता है.
इसमें कंपनी ने 124.8 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है. जो 9.5 PS की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
111 किग्रा वजन वाला ये स्कूटर आमतौर पर 45 से 50 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. ये रेस और सुपर स्क्वॉयड एडिशन में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
डिस्क ब्रेक से लैस ये स्कूटर अपने शानदार राइडिंग क्वालिटी और एग्रेसिव ब्रेकिंग के चलते पहाड़ी इलाकों में भी खूब इस्तेमाल होता है.
बेल्ट ड्राइव सिस्टम से लैस इस स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक, 20 लीटर का अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस और 12 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.
इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक डैंपर्स सस्पेंशन दिया गया है. फ्रंट में डिस्क और पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं.