TVS Jupiter ampITG 1740567259766

स्टाइलिश लुक... स्मार्ट फीचर्स! नए OBD नॉर्म्स के साथ लॉन्च हुआ Jupiter स्कूटर

AT SVG latest 1

3 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

Tvs Jupiter new 6ITG 1740567430091

1 अप्रैल से देश में नया OBD-2B इमिशन नॉर्म्स का अपडेटेड रूल लागू होने जा रहा है. इससे पहले वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को नए नॉर्म्स के तहत अपडेट करना शुरू कर दिया है.

Tvs Jupiter new 24ITG 1737697278039

इसी क्रम में टीवीएस मोटर ने अपने मशहूर स्कूटर TVS Jupiter 110 को नए मानकों के आधार पर अपडेट कर लॉन्च किया है. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 76,691 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

TVS Ronin New ampITG 1739949159688

टीवीएस मोटर्स द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि, नए जुपिटर को OBD-2B नॉर्म्स के तहत अपडेट कर दिया गया है. इस महीने के अंत तक अन्य मॉडलों को भी अपडेट किया जाएगा.

बता दें कि, Jupiter कंपनी का सबसे ज़्यादा बिकने वाला स्कूटर है. ये देश के बेस्ट सेलिंग स्कूटर Honda Activa के बाद दूसरा सबसे ज़्यादा बिकने वाला स्कूटर भी है. 

टीवीएस ने हाल ही में अपने इस बेस्टसेलर स्कूटर को पूरी तरह से नया रूप दिया है, जिससे यह बड़े जुपिटर 125 के ज़्यादा करीब आ गया है.

जुपिटर 110 अब ISG (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर) के साथ भी आता है, जो स्पीड बढ़ाते समय एक छोटा इलेक्ट्रिक बूस्ट भी देता है. यह फीचर सबसे पहले यामाहा स्कूटर में दिया गया था.

कंपनी का कहना है कि OBD-2B में सेंसर लगाए गए हैं. जो थ्रॉटल रिस्पॉन्स, एयर-फ्यूल रेशियो, इंजन टेंप्रेचर, फ्यूल की मात्रा और इंजन की स्पीड के लिए डेटा कलेक्ट करते हैं.

स्कूटर में लगा ऑन-बोर्ड इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) इन डाटा को लाइव एनलाइज करता है. जो स्कूटर को लाइफ टाइम बेहतर परफॉर्म करने में मदद करता है.

इस स्कूटर में सीट के नीचे 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिलता है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें दो हाफ-फेस हेलमेट आसानी से रखे जा सकते हैं.

इसके टॉप वेरिएंट में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ-साथ वॉयस असिस्ट के साथ एक नया ब्लूटूथ-कम्पैटिबल डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है.

इस स्कूटर को TVS SmartXconnect ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके कई सारे फीचर्स हैं जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन से डैश को जोड़कर एक्सेस कर सकते हैं.

टीवीएस जुपिटर चार वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 76,691 रुपये से 89,791 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. 

भारतीय दोपहिया वाहन उद्योग तेजी से बढ़ रहा है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह पर्यावरण को प्रभावित न करे भारत सरकार सख्त उत्सर्जन मानदंड लागू किए हैं. 

बता दें कि, OBD-1 को 1 अप्रैल 2020 में लागू किया गया था. OBD-2 को बीते 1 अप्रैल 2023 में लागू किया गया. अब अप्रैल 2025 से OBD-2B नॉर्म्स लागू किए जाएंगे.