94 हजार कीमत... 212KM रेंज! 6 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

19 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. ज्यादातर लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों को तरजीह दे रहे हैं.

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड

यूं तो बाजार में एक से बढ़कर एक कई मॉडल उपलब्ध हैं. लेकिन एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपनी बिक्री की रफ्तार से सबको हैरान कर दिया है.

इस स्कूटर की जबरदस्त डिमांड

हम बात कर रहे हैं TVS iQube की, तकरीबन 5 साल पहले जनवरी 2020 में इस स्कूटर को बाजार में पहली बार लॉन्च किया था.

TVS iQube

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के डाटा के अनुसार अब तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है.

6 लाख से ज्यादा स्कूटर्स

दिलचस्प बात ये है कि, कुल 6,26,297 लाख यूनिट की बिक्री में से 3 लाख यूनिट केवल पिछले 1 साल में बिके हैं. तो आइये जानें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या है ख़ास- 

1 साल में 3 लाख यूनिट की बिक्री

सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि ये स्कूटर तीन अलग-अलग वेरिएंट iQube, iQube S और iQubeST में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

3 वेरिएंट में आता है स्कूटर

जिसमें iQube दो अलग-अलग बैटरी पैक (2.2kWh और 3.5kWh) में आता है. इसका छोट बैटरी वेरिएंट 94 किमी और बड़ा वेरिएंट 145 किमी की रेंज देता है.

iQube

दिल्ली में PM-E Drive सब्सिडी और राज्य सरकार की सब्सिडी की छूट के बाद इनकी कीमत क्रमश: 94,434 रुपये और 1,08,993 रुपये है.

iQube की कीमत

वहीं iQube S वेरिएंट केवल एक बैटरी पैक (3.5kWh) के साथ आता है जो 145 किमी की रेंज देता है. इसकी कीमत 1,17,645 रुपये है.

iQube S

इसके अलावा iQube ST वेरिएंट में भी दो बैटरी पैक (3.5kWh और 5.3kWh) का ऑप्शन मिलता है. जो क्रमश: 145 किमी और 212 किमी की रेंज देते हैं.

iQube ST

iQube ST मॉडल के छोटे बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत (सब्सिडी के बाद दिल्ली में) 1,27,935 रुपये और बडे बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 1,58,834 रुपये है.

iQube ST की कीमत