3 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
टीवीएस मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए आईक्यूब फैमिली में एक और नए वेरिएंट को लॉन्च किया है.
कंपनी ने iQube को नए 3.1kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
इस नए वेरिएंट के साथ, iQube लाइनअप में कुल 6 वेरिएंट हो गए हैं. जिनमें 3.1kWh मॉडल, 2.2kWh और 3.5kWh मॉडल शामिल हैं.
iQube के इस नए वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.
इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 121 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 2 घंटे 45 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.
मैकेनिकली, iQube में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ट्यूबलर फ्रेम पर बेस्ड इस स्कूटर का कुल वजन 117 किलोग्राम है.
ब्रेकिंग डिपार्टमेंट में आगे की तरफ 220 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया गया है.
आईक्यूब के अन्य वेरिएंट की तरह, इसमें भी ब्लूटूथ इंटीग्रेशन के साथ TFT स्क्रीन दी गई है. इसमें भी 32 लीटर का अंडर-सीटर स्टोरेज स्पेस दिया गया है.
iQube 3.1 को 5 रंगों में खरीदा जा सकता है. जिसमें व्हाइट, ब्राउन, ग्रे, कॉपर/बेज और ब्लू/बेज कलर शामिल है.
बता दें कि ये वेरिएंट बेस मॉडल से तकरीबन 12,000 रुपये महंगा है और अपने समकक्ष बैटरी-पैक वेरिएंट के मुकाबले 21,000 रुपये सस्ता है.