2 May 2025
BY: Aaj Tak Auto
नए फाइनेंशियल ईयर (FY6) के पहले महीने यानी बीते अप्रैल में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड बेहतर हुई है. इस महीने देश भर में 91,791 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई.
लेकिन सबसे बड़ा फेरबदल सेल्स चार्ट पर देखने को मिला है. जहां सेग्मेंट के लीडर के तौर पर मशहूर OLA को करार झटका लगा है वहीं Chetak की रफ्तार भी धीमी पड़ी है.
सरकारी वाहन डाटा के अनुसार ओला और बजाज ऑटो का चेतक ब्रांड दोनों के पोजिशन में बदलाव आया है. तो आइये देखें, अप्रैल में किस स्कूटर को सबसे ज्यादा लोगों ने खरीदा है.
हीरो मोटोकॉर्प अप्रैल में पांचवे पायदान पर रहा है. कंपनी ने अपने Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुल 6,123 यूनिट की बिक्री की है. हाल ही में कंपनी ने इस स्कूटर पर ऑफर भी दिया था.
एथर एनर्जी ने अप्रैल में कुल 13,167 यूनिट स्कूटरों की बिक्री की है. इसी के साथ एथर चौथे पायदान पर रहा है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 4 स्कूटर शामिल हैं.
वाहन डाटा के अनुसार बजाज चेतक थर्ड पोजिशन पर है. अप्रैल में इसके कुल 19,001 यूनिट की बिक्री हुई है. मार्च में चेतक बेस्ट सेलिंग स्कूटर रहा है.
वहीं ओला इलेक्ट्रिक बीते अप्रैल में दूसरे पायदान पर रहा है. वाहन डाटा के अनुसार कंपनी ने इस महीने कुल 19,709 यूनिट की बिक्री की है.
बीते अप्रैल में टीवीएस मोटर्स के एकलौते स्कूटर iQube को सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इसके कुल 19,736 यूनिट की बिक्री हुई है.
हालांकि ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस मोटर्स के बीच बिक्री के आंकड़ों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. लेकिन महज 27 स्कूटरों के चलते टीवीएस नंबर वन बना है.
बता दें कि, ओला इलेक्ट्रिक पर बीते फरवरी में वाहनों की बिक्री रिपोर्ट में गलट डाटा प्रस्तुत करने का भी आरोप लगा था. जिसका कंपनी ने खंडन किया था.