10 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. बीते कुछ सालों बाजार में कई नए ब्रांडस ने एंट्री की है.
Photo: Atherenergy.com
जहां बीते जुलाई में दूसरे ब्रांड्स ने बिक्री में नई रफ्तार पकड़ी है वहीं ओला की बिक्री में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी से सेग्मेंट लीडर का ताज छिन गया है.
Photo: Olaelectric.com
खैर, जुलाई में भी लोगों ने जमकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की खरीदारी की है. तो आइये देखें टॉप 5 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड की लिस्ट-
Photo: Atherenergy.com
हीरो विडा ने जुलाई में दोगुनी रफ्तार पकड़ी है. इस दौरान कंपनी ने कुल 10,501 यूनिट की बिक्री की है जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 5,068 यूनिट के मुकाबले 107% ज्यादा है.
Photo: ITG
एथर एनर्जी ने बीते जुलाई में कुल 16,251 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 10,218 यूनिट के मुकाबले 59.04% ज्यादा है.
Photo: Atherenergy.com
ओला फिर तीसरे पायदान पर आ गया है. जुलाई में कंपनी ने कुल 17,852 यूनिट की बिक्री की है जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 41,802 यूनिट के मुकाबले 57% कम है.
Photo: Olaelectric.com
बजाज ऑटो ने चेतक के कुल 19,683 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 17,765 यूनिट के मुकाबले 10.80% ज्यादा है.
Photo: ITG
टीवीएस आईक्यूब फिर नंबर वन पोजिशन पर है. कंपनी ने कुल 22,256 यूनिट की बिक्री की है जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 19,655 यूनिट के मुकाबले 13.23% ज्यादा है.
Photo: tvsmotor.com