3 July 2025
BY: Aaj Tak AUto
कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट ज्यादा तेजी से ग्रोथ कर रहा है. ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को तरजीह दे रहे हैं.
कभी इस सेग्मेंट के लीडर रहे ओला इलेक्ट्रिक की हालत लगातार खराब होती नज़र आ रही है. वहीं चेतक और टीवीएस जैसे ब्रांड्स रफ्तार पकड़ रहे हैं.
ऑटोकार प्रो की रिपोर्ट में वाहन डाटा के हवाले से बताया गया है कि, ओला इलेक्ट्रिक जून में तीसरे पायदान पर रहा है. तो आइये देखें टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटर ब्रांड्स की लिस्ट-
हीरो के Vida ब्रांड के कुल 7,664 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है. हाल ही में कंपनी ने अपने सबसे किफायती स्कूटर VX2 को लॉन्च किया है.
बेंगलुरु बेस्ड स्टार्ट-अप एथर एनर्जी जून में चौथे पोजिशन पर रहा है. कंपनी ने जून में कुल 14,512 यूनिट्स स्कूटरों की बिक्री की है.
ओला इलेक्ट्रिक की स्थिति जस की तस बनी हुई है, जून में कंपनी तीसरे पायदान पर रही है. इस दौरान ओला ने कुल 20,189 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं.
बजाज का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक फर्राटा भर रहा है. बिक्री के मामले में बजाज दूसरे नंबर पर रहा. कंपनी ने चेतक के कुल 23,004 यूनिट की बिक्री की है.
टीवीएस मोटर्स लगातार रफ्तार पकड़े हुए है. कंपनी ने जून में iQube के कुल 25,274 यूनिट की बिक्री की है. जो इसे इस महीने का बेस्ट सेलिंग EV टू-व्हीलर ब्रांड बनाता है.