स्पोर्टी लुक... शानदार परफॉर्मेंस!

आ रही है नई Apache RTR 310

BY: Aaj Tak Auto

टीवीएस मोटर्स जल्द ही अपनी नई मोटरसाइकिल Apache RTR 310 को लॉन्च करने की तैयारी में हैं, कंपनी आगामी 6 सितंबर को इस बाइक को लॉन्च करेगी. 

लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें बाइक के लुक और डिज़ाइन के बारे में जानकारी मिलती है. इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.

नई Apache RTR 310 में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे जो कि इसके लुक को बदल देंगे. इसमें नया स्पिलिट हेडलाइट, नए डिज़ाइन का फ्यूल टैंक इत्यादि शामिल है. 

बताया जा रहा है कि, इसके डायमेंशन को भी थोड़ा कॉम्पैक्ट किया जा सकता है. इसके स्विंगआर्म-माउंटेड टायर हगर को बतौर नंबर प्लेट होल्डर दिया जा रहा है. 

इसमें एक छोटा एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जाएगा, जैसा कि आपको मौजूदा Apache RR 310 में देखने को मिलता है. इस बाइक में पिलन राइडर सीट को छोटा किया गया है.

LED लाइटिंग से लेकर फुली डिजिटल कंसोल के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी तक, टीवीएस मोटर्स की इस नई बाइक में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किए जाने की संभावना है. 

बाइक के बायीं तरफ फ्लूड रिजरवायर भी दिया गया है, जो कि आमतौर पर उन प्रीमियम बाइक्स में देखने को मिलता है जिसमें हाइड्रोलिक एक्यूटेड क्लच दिया जाता है. 

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen अपनी नई एसयूवी C3 Aircross की कीमतों का ऐलान सितंबर महीने में करेगी. इस मिड-साइज एसयूवी को 5 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा.