4 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
साल 2000 के बाद देश का ऑटो सेक्टर एक तगड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा था. ख़ासतौर टू-व्हीलर सेग्मेंट में लोग कम्यूटर बाइक्स के बजाय स्पोर्टी डिज़ाइन वाली बाइक्स की तरफ रूख कर रहे थें.
2001 में लॉन्च हुई बजाज पल्सर ने युवाओं के बीच एक नया टेस्ट डेवलप कर दिया था. अब लोगों को स्टाइलिश लुक वाली पावरफुल बाइक्स चाहिए थी.
इन सबके बीच साल दिसंबर 2005 में देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अपनी नई बाइक TVS Apache को लॉन्च किया.
TVS Apache ने बाजार में आते ही युवाओं के बीच एक अलग पहचान बनी ली. स्पोर्टी लुक, पावरफुल परफॉर्में और 150 सीसी वाली इस बाइक ने बाजार में धूम मचा दी.
अब कंपनी ने ऐलान किया है कि, पिछले 20 सालों में Apache बाइक सीरीज के 60 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है.
इस इंडियन मोटरसाइकिल को एशिया, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और यहां तक कि यूरोप के 60 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है.
पिछले 20 सालों से टीवीएस मोटर अपाचे सीरीज में कई अलग-अलग इंजन कैपेसिटी के तकरीबन 6 मॉडलों को पेश कर चुका है.
जिसमें सबसे सस्ता मॉडल Apache RTR 160 है, इसमें 159 सीसी का इंजन मिलता है. इस एंट्री लेवल अपाचे की शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये है.
वहीं सबसे बड़ी बाइक के तौर पर RTR 310 और RR 310 शामिल हैं. इनमें 312 सीसी का इंजन दिया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 2.50 लाख रुपये और 2.75 लाख रुपये है.
घरेलू बाजार में टीवीएस अपाचे सीरीज बाइक्स का सबसे कड़ा मुकाबला बजाज पल्सर सीरीज से है. जो कई अलग-अलग इंजन ऑप्शन में आती है.