TV, फ्रिज, किचन... बेडरूम क्या नहीं है! आनंद महिंद्रा ने दिखाया ख़ास BUS- वीडियो

18 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर ख़ासे एक्टिव रहते हैं, आए दिन वो सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर रोचक पोस्ट करते रहते हैं. 

अब आनंद महिंद्रा ने एक लग्ज़री बस का वीडियो शेयर किया है, जिसे आमतौर पर मोटर होम (Motor Home) के नाम से जाना जाता है. 

इस सुपर लग्ज़री बस की ख़ास बात ये है कि, ये अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है, जैसा कि आजकल मॉडर्न घरों में देखने को मिलता है. सबसे आखिर में बस का वीडियो देखना न भूलें-

इस बस का वीडियो शेयर करते हुए महिंद्रा ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "शायद यह महिंद्रा ट्रक्स और महिंद्रा लाइफस्पेस के बीच सहयोग का परिणाम हो सकता है."

आकर्षक लुक और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस इस बस में चालक के लिए स्पेसियश केबिन दिया गया है, जो कि डैशबोर्ड पर दिए तमाम बटन से बस के फीचर्स को कंट्रोल कर सकता है. 

इसके अलावा पैसेंजर कंर्पाटमेंट की शुरुआत किसी घर के लीविंग रूम की तरह होती है, जिसमें बड़े साइज के सोफे और रेक्लाइनर्स (फोल्डेबल सोफे) दिए गए हैं. 

आगे बढ़ते हुए इसमें आपको एक तरफ किचन और दूसरी तरफ डायनिंग एरिया मिलता है. यानी कि आप चलती बस में खाना भी बना सकते हैं और मनपसंद व्यंजन का लुत्फ भी उठा सकते हैं. 

इस में स्टोरेज स्पेस का भी बखूबी ख्याल रखा है. इसके अलावा डबर-डोर रेफ्रिजरेटर, पेंट्री कैबिनेट और फ्रंट लोडिंग ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन किसी की भी बेसिक नीड को पूरा करते हैं.

इसमें एक छोटा सा टॉयलेट भी दिया गया है, जिसमें कमोड के साथ वॉश-बेसिन की फेसिलिटी मिलती है. इसका इस्तेमाल आपके गेस्ट कर सकते हैं.

और आगे बढ़ने पर इस बस में आपको एक बड़ा बेडरूम एरिया मिलता है, जिसमें डबल-बेड के साथ LED टेलिविजन की सुविधा दी गई है.

TV कैबिनेट को मॉर्डन लुक के साथ बेहतरीन स्टोरेज स्पेस से सजाया गया है, जिसमें आप अपने जरूरत के छोटे-मोटे सामान रख सकते हैं. 

बेडरूम के आगे मास्टर बाथरूम सेक्शन दिया गया है, जिसे ग्लास से पार्टिशन किया गया है. इसमें बड़ा जैकूज़ी, कमोड और ड्रेसिंग एरिया दिया गया है.

कुल-मिलाकर ये लग्ज़री बस सड़क पर दौड़ते आपके ड्रीम-होम की तरह है. जिसमें सभी अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं का बखूबी ख्याल रखा गया है. 

यहां देखें इस लग्ज़री बस का वीडियो.

Motor Home Bus