6 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
ट्रायम्प मोटरसाइकिल्स इंडिया ने भारतीय बाज़ार में अपनी नई मोटरसाइकिल थ्रक्सटन 400 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है.
Photo: ITG
यह 400 सीसी प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड ब्रांड की पहली कैफ़े रेसर बाइक है. हालांकि ये कंपनी की पांचवी बाइक है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है.
Photo: ITG
Thruxton 400 में कंपनी ने एक सेमी-फेयरिंग दिया है जो फ्यूल टैंक के बेस से हेडलाइट तक फैला हुआ है. ये फेयरिंग बाइक को पावरफुल लुक देता है.
Photo: ITG
इसमें राउंड-शेप हेडलैंप के साथ नियो-रेट्रो डिज़ाइन दिया गया है. इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, आकर्षक टेल लैंप और पीछे की सीट की बजाय काउल का विकल्प मिलता है.
Photo: ITG
इसके अलावा थ्रक्सटन में क्लिप-ऑन हैंडल बार, बार-एंड मिरर, रिमोट ब्रेक रिज़र्वायर, ब्लैक अप-साइड-डाउन (USD) फोर्क और ब्रश्ड एल्युमीनियम एक्सेंट के साथ थ्रक्सटन बैजिंग दी गई है.
Photo: ITG
इसमें बतौर स्टैंडर्ड सिंगल-सीट कॉन्फ़िगरेशन मिलता है, जिसमें रियर काउल भी शामिल है. दिलचस्प बात यह है कि काउल रिमूवेबल है और खुलने पर पीछे की सीट दिखाई देती है.
Photo: ITG
पीछे की तरफ, थ्रक्सटन में रेक्टेंगुलर शेप टेललाइट दी गई है. इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. कंपनी राइडर के फुटपेग की पोज़िशन में भी बदलाव किया है.
Photo: ITG
थ्रक्सटन में स्पीड 400 वाला ही 398 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. लेकिन इसे स्पोर्टी फील देने के लिए रीट्यून किया गया है.
Photo: ITG
यह इंजन 42 एचपी की पावर और 37.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को स्लिपर क्लच वाले 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Photo: ITG
183 किग्रा वजन वाली इस बाइक की सीट की उंचाई 795 मिमी है. यानी छोटे कद के लोगों के लिए भी ये बाइक काफी बेहतर होगी.
Photo: ITG
Triumph इस बाइक पर 2 साल की वारंटी दे रही है. इसका सर्विस इंटरवल 12 महीने या 16,000 किमी (जो भी पहले आए) है.
Photo: ITG
बाजार में Thruxton 400 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 और हिमालयन 450 जैसी बाइक्स से है. जिनकी कीमत क्रमश: 2.54 लाख और 2.98 लाख रुपये है.
Photo: Royalenfield.com