Triumph ने लॉन्च की सबसे सस्ती Scrambler बाइक! कीमत है बस इतनी

10 Oct 2023

Credit: Official

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने आज भारत में अपनी नई बाइक स्क्रैम्बलर 400X को लॉन्च किया है. बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से Royal Enfield को टक्कर देगी.

Triumph Scrambler 400X

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस मोटरसाइकिल की कीमत 2,62,996 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. यह भारत में ब्रिटिश बाइक निर्माता की सबसे किफायती स्क्रैम्बलर मॉडल है.

बता दें कि, स्पीड 400 के समान ही स्क्रैम्बलर 400X को भी बजाज ऑटो के सहयोग से भारत में निर्मित किया गया है. 

नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X में कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स Speed 400 मॉडल से लिए गए हैं. इसमें राउंड एलईडी हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर्स, फ्यूल टैंक और स्टायलिंग एक समान है. 

हालाँकि, यह एक स्क्रैम्बलर है तो इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि इसे एक बेहतर ऑफ-रोडर बनाती है. इसमें तुलनात्मक रूप से थोड़ा उंचा स्टांस दिया गया है. 

Triumpg Speed 400 के मुकाबले इस बाइक की कीमत तकरीबन 30,000 रुपये ज्यादा है. स्पीड 400 को कंपनी ने 2.33 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. 

इसमें भी कंपनी ने 398 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 40hp की पावर और 37.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

इसका मेन फ्रेम स्पीड 400 के समान है, स्क्रैम्बलर 400 एक्स में लंबी सस्पेंशन यूनिट्स और 19-इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है. इस बाइक का कुल वजन 185 किलोग्राम है. स्पीड 400 के मुकाबले यह 9 किग्रा भारी है.

बतौर स्क्रैंबलर इसकी सीट की ऊंचाई 835 मिमी तक बढ़ा दी गई है और ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाकर 195 मिमी कर दिया गया है. इसके ऑफ-रोडिंग क्वॉलिटी को बढ़ाने के लिए इसमें रिमूवेलब रबर के साथ फुट पेग्स दिए गए हैं.