11 April 2024
By: Ashwin Satyadev
बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tresa Motors ने अपने नए मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक V0.2 से पर्दा उठाया है.
फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और पावरफुल बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक ट्रक का प्रोटोटाइप पेश किया गया है.
इस ट्रक में सेंट्रलाइज्ड कंप्युटिंग यूनिट, एडवांस टेलीमेट्री सिस्टम और केबिन में एयर कंडिशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
दरअसल, ये कंपनी द्वारा पेश किए गए पिछले मॉडल V0.1 का अपग्रेडेड मॉडल है. जिसमें कंपनी ने भारतीय सड़कों के अनुसार अन्य जरूरी बदलाव किए हैं.
18T के इस इलेक्ट्रिक ट्रक में सेंट्रल स्टीयरिंग सिस्टम के साथ एयर सस्पेंडेड ड्राइवर सीट, कस्टमाइजेबल बॉडी ऑप्शन और एक पावरफुल मोटर दिया गया है.
इसका इलेक्ट्रिक मोटर 24,000 Nm (न्यूटर मीटर) का टॉर्क जेनरेट करता है. जो कि इसे आसानी से भार वहन करने और खींचने की क्षमता देता है.
कंपनी ने इसमें 300 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जिसे महज 20 मिनट में ही 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
Tresa V0.2 में कंपनी ने इन-हाउस डिज़ाइन किए गए बैटरी मॉड्यूल का इस्तेमाल किया है, जिसे कंपनी ने Meg50 नाम दिया है.
कंपनी का कहना है कि, इस बैटरी मॉड्यूल को कच्छ के रन से लेकर लद्दाक की ठंडी पहाड़ियों तक बेहतर परफॉर्म करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
Meg50 का एक मॉड्यूल ट्रक को तकरीबन 100 किमी की रेंज देता है. वहीं 18T का एक ट्रक तकरीबन 6 मॉड्यूल को कैरी कर सकता है. वहीं 55T ट्रक में 14 मॉड्यूल लगाए जा सकते हैं.
Tresa Motors का कहना है कि, इस ट्रक को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये ऑनरशिप कॉस्टिंग को कम से कम करता है. फिलहाल इस पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा.