5 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी और कम्फर्टेबल राइड के मामले में मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) को सबसे बेहतर माना जाता है.
आमतौर पर इस सेग्मेंट टोयोटा इनोवा और अर्टिगा जैसी कारें सबसे ज्यादा बेची जाती हैं, लेकिन सेलिब्रिटीज़ की पसंद इस मामले में थोड़ी अलग है.
जाहिर है कि वो किसी आम कार के बजाय ज्यादा लग्ज़री सुविधाओं से लैस और ज्यादा आरामदायक कारों को चुनना पसंद करेंगे.
आज हम आपको एक ऐसी एमपीवी कार के बारे में बताएंगे जिसमें बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के कई बड़े सितारे सफर करना पसंद करते हैं.
हम बात कर रहे हैं Toyota Vellfire की, ये कार अपने ख़ास लुक और डिज़ाइन के अलावा कम्फर्टेबल राइड के लिए मशहूर है.
भारतीय बाजार में इस एमपीवी कार की शुरुआती कीमत 1.20 करोड़ रुपये है जो कि टॉप मॉडल के लिए 1.30 करोड़ रुपये तक जाती है.
ये कार दो वेरिएंट्स (Hi और VIP Launge) में आती है, इसमें 2.5-लीटर की क्षमता का पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया है.
टोयोटा इसे सिर्फ 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश कर रही है, हालाँकि, टॉप-स्पेक वीआईपी एक्ज़ीक्यूटिव लाउंज ट्रिम 4-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में भी उपलब्ध है.
इसमें 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14-कलर एम्बीएंट लाइटिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 8-वे एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, 15-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम मिलता है.
इसके अलावा हेड-अप डिस्प्ले, डुअल-पैनल सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर के साथ 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल (VSC), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान कई बार अलग-अलग मौकों पर इस कार में सफर करते देखे जाते हैं.
आमिर खान
बॉलीवुड की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के गैराज में भी Toyota Velfire शामिल है.
भूमि पेडनेकर
टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी के पास भी टोयोटा वेलफायर एमपीवी मौजूद है.
चिरंजीवी
ऑल टाइम फेवरेट अनिल कपूर भी टोयोटा वेलफायर में सफर करना पसंद करते हैं.
अनिल कपूर