7.74 लाख कीमत... 28Km का माइलेज! आ गई Toyota की सबसे सस्ती SUV

3 April 2024

By: Aaj Tak Auto

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी के तौर पर Toyota Taisor को बिक्री के लिए लॉन्च किर दिया है.

Toyota Taisor की शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये तय की गई है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

ये एसयूवी Maruti Fronx का बैज-इंजीनियर्ड वर्जन है. यानी कि ये कार मूल रूप से फ्रांक्स ही है, लेकिन इसमें कंपनी ने अपने अनुसार कुछ मामूली बदलाव किए हैं. 

इसमें हनीकॉम्ब पैटर्न का नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल और नए डिज़ाइन का फ्रंट बंपर देखने को मिलता है. जो इसे Maruti Fronx से अलग करता है.

टेल लाइट्स में भी बदलाव किया गया है, लेकिन फ्रांक्स के ही तर्ज पर इसे भी पूरी-चौड़ाई वाले लाइट बार के साथ जोड़ा गया है.

इसके अलावा Taisor के लगभग सभी बॉडी पैनल मारुति फ्रोंक्स जैसे ही हैं.  इसमें नए डिज़ाइन का 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं.

Taisor के इंटीरियर में भी थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं. अंदर की तरफ कार को डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री मिलती है. 

इसके अलावा 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आता है.

अन्य फीचर्स में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी इत्यादि दिए गए हैं.

Toyota Taisor में कंपनी ने फ्रांक्स वाले ही 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है. 

टोयोटा ने इस एसयूवी को कंपनी फिटेड CNG के साथ भी बाजार में उतारा है. जिसकी कीमत 8.72 लाख रुपये से शुरू होता है.

इस SUV में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज दिया गया है. 

कंपनी का दावा है कि, Toyota Taisor का पेट्रोल वेरिएंट 21 किमी/लीटर और इसका CNG वेरिएंट सबसे ज्यादा 28.5 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देगा.