Toyota Taisor: कर लीजिए तैयारी, 3 अप्रैल को आ रही है टोयोटा की सबसे सस्ती SUV

1 April 2024

By: Aaj Tak Auto

आज से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ ऑटो सेक्टर में नए प्लेयर्स की एंट्री का ऐलान भी शुरू हो चुका है. टोयोटा अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नई SUV ला रहा है.

सांकेतिक तस्वीर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने पहली बार अर्बन क्रूजर Toyota Taisor एसयूवी का टीज़र इतेज जारी किया है. इसे 3 अप्रैल, 2024 को सुबह 11 बजे देश के सामने पेश किया जाएगा.

बता दें कि, Toyota Taisor मूल रूप से मारुति सुजुकी के फ्रोंक्स का बैज-इंजीनियर्ड वर्जन है. लेकिन इस SUV में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे जो इसे Maruti FRONX से अलग बनाएंगे.

जैसी कि उम्मीद थी, फ्रंट में सुजुकी बैज के बजाय टोयोटा बैजिंग दी गई है, इसके अलावा ग्रिल सेक्शन, बम्पर और एयर इनटेक के साथ-साथ साइड टिल्टेड पेंटागोनल हेडलैंप हाउसिंग का डिज़ाइन काफी समान है.

हालांकि ट्विन-टियर LED डे टाइम रनिंग लाइट्स इसके स्टाइलिंग को अलग बनाएंगे जो इसके बड़े भाई, अर्बन क्रूजर हैराइडर में पाए जाते हैं. 

सांकेतिक तस्वीर

जाहिर है कि ये टोयोटा की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे सस्ती SUV होगी. टैसर और फ्रोंक्स के बीच कॉस्मेटिक अंतर हायरडर और ग्रैंड विटारा के ही तर्ज पर देखने को मिलेंगे.

सांकेतिक तस्वीर

Taisor में नए डिज़ाइन किए गए 16 इंच के अलॉय व्हील का एक सेट भी उपलब्ध होगा और टीज़र स्पोर्टिन रेड (मारुति सुजुकी इसे ऑपुलेंट रेड कहता है) कलर ऑप्शन भी मिलेगा.

सांकेतिक तस्वीर

Taisor के केबिन भी मामूली बदलाव किए जा सकते हैं. इसे 1.2 लीटर K-सीरीज डुअल जेट वीवीटी पेट्रोल और संभव है कि 1.0 लीटर बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाए.

सांकेतिक तस्वीर

लॉन्च से पहले कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे तकरीबन 7.8 लाख रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है. FRONX की शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये है.

सांकेतिक तस्वीर