Toyota की सस्ती 7-सीटर कार लॉन्च!

26 का माइलेज कीमत बस इतनी

BY: Aaj Tak Auto

Toyota ने आज भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती 7-सीटर कार के तौर पर Toyota Rumion को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.

मूल रूप से ये कार मारुति सुजुकी की मशहूर एमपीवी Maruti Ertiga पर बेस्ड है, जिसमें टोयोटा ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. 

Toyota Rumion को कुल 3 वेरिएंट्स पेश किया गया है, जिसमें CNG का भी ऑप्शन उपलब्ध है. इसकी कीमत 10.29 लाख रुपये से लेकर 11.24 लाख रुपये के बीच है.

Toyota Rumion कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है और बड़ी फैमिली के लिए काफी मुफीद है. इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू की जा चुकी है

इसके CNG वेरिएंट की कीमत 11.24 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है. 

Toyota Rumion में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ इंजन इस्तेमाल किया है जो कि अर्टिगा की ही तरह CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगा. 

कंपनी का कहना है कि, नई नियो ड्राइव टेक्नोलॉजी और E-CNG तकनीक इस कार के माइलेज को बेहतर बनाते हैं. टोयोटा का दावा है कि, इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 26.11 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देगा. 

Toyota Rumion में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स मिलते हैं.

 इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABD) मिलता है.