29 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने आज भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती 7-सीटर कार Toyota Rumion का नया मिड-लेवल ऑटोमेटिक वेरिएंट लॉन्च किया है.
नई Toyota Rumion G ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. मैनुअल वर्जन के मुकाबले ये वेरिएंट तकरीबन 1.40 लाख रुपये महंगा है.
बता दें कि, Toyota Rumion मूल रूप से Maruti Ertiga का ही रीबैज़्ड इंजीनियर्ड वर्जन है. जैसा कि आपने Baleno-Glanza और Fronx-Taisor में देखा होगा.
Toyota Rumion के इस नए ऑटोमेटिक वेरिएंट की बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है. इच्छुक ग्राहक इस किफायती 7-सीटर कार को 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट से बुक कर सकते हैं.
बता दें कि, Toyota Rumion कुल तीन वेरिएंट्स में आती है. जिसमें S, G और V शामिल है. अब तक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन केवल बेस S और टॉप V वेरिएंट में ही मिलता था.
लेकिन इस नए G वेरिएंट में भी 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को शामिल कर लाइन-अप को पूरा कर दिया गया है.
इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 103 hp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
गौरतलब हो कि, अर्टिगा के ही तर्ज पर ये कार CNG मैनुअल वेरिएंट में भी आती है. लेकिन सीएनजी मोड में ये इंजन 88 hp की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Toyota Rumion में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, एप्पल कार-प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील और डुअल-टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं.