Innova Hycross का क्रैश टेस्ट! Bharat NCAP में मिली इतनी सेफ्टी रेटिंग

30 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस ने भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में वयस्क और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है. 

Innova Hyross Rating

Credit: Bharat NCAP

यह टोयोटा का पहला मॉडल और पहली एमपीवी है जिसके क्रैश टेस्ट के नतीजे भारत NCAP द्वारा जारी किए गए हैं. 

टोयोटा की पहली कार

Credit: Bharat NCAP

यह सेफ्टी रेटिंग पेट्रोल और हाइब्रिड 8-सीटर और 7-सीटर दोनों सीटिंग ले-आउट वाले मॉडलों के टेस्ट के आधार पर सभी वेरिएंट पर लागू होती है.

सभी वेरिएंट पर लागू होगी रेटिंग

तो आइये देखें भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) के तहत किए गए इस क्रैश टेस्ट में इनोवा हाइक्रॉस वयस्कों और बच्चों के लिए कितनी सेफ है.

कितनी सेफ है इनोवा हाइक्रॉस

Credit: Bharat NCAP

इनोवा हाइक्रॉस ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 32 में से 30.47 अंक प्राप्त किए हैं. फ्रंटल ऑफ़सेट डिफ़ॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसने 16 में से 14.47 प्वाइंट स्कोर किया है.

एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन

Credit: Bharat NCAP

ड्राइवर के चेस्ट एरिया को छोड़कर सभी बॉडी पार्ट्स को सेफ्टी में 'अच्छी' रेटिंग दी गई है. वहीं साइड इम्पैक्ट टेस्ट में, इसने कुल 16 में से पूरे 16 अंक प्राप्त किए हैं.

ड्राइवर को पूरी सेफ्टी

Credit: Bharat NCAP

हाइक्रॉस को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए भी 5 स्टार मिले हैं. जिसमें इस कार ने 49 में से 45 प्वाइंट स्कोर किया है. 

चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन

Credit: Bharat NCAP

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस ने इस क्रैश टेस्ट के दौरान डायनेमिक सेफ्टी और चाइल्ड सीट इंस्टॉलेशन टेस्ट में पूरे अंक हासिल किए हैं.

बच्चों को पर्याप्त सुरक्षा

Credit: Bharat NCAP

व्हीकल असेसमेंट कैटेगरी में इसने 13 में से 9 अंक प्राप्त किए हैं. भारत एनसीएपी प्रोटोकॉल के अनुसार, परीक्षण में 18 महीने और 3 साल के बच्चों की डमी का इस्तेमाल किया गया है.

व्हीकल असेसमेंट

Credit: Bharat NCAP

टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस को 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, आईएसओफिक्स माउंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सभी वेरिएंट में हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं.

मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

Credit: Bharat NCAP

करीब ढाई साल पहले इनोवा हाइक्रॉस को लॉन्च किया गया था. इसमें पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन मिलते हैं.

पेट्रोल और हाइब्रिड का ऑप्शन

Credit: Bharat NCAP

हाइब्रिड में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और 1.6kWh बैटरी दी गई है. जो 184hp की पावर और 206Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

पावर और परफॉर्मेंस

Innova Hyross की कीमत 19.94 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 32.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

इतनी है कीमत

इसका हाइब्रिड वेरिएंट 23.24 किमी/लीटर का माइलेज देता है.

देती है शानदार माइलेज

देखें क्रैश टेस्ट का वीडियो