15 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एमपीवी Innova Hycross का नया GX(0) वेरिएंट लॉन्च किया है.
नई इनोवा हाईक्रॉस को 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 20.99 लाख से शुरू होकर 21.13 लाख तक जाती है.
पिछले GX वेरिएंट के मुकाबले नए GX(0) वेरिएंट में कंपनी ने कुछ फीचर्स को शामिल किया है. जिससे ये कार और भी बेहतर बन जाती है. इसकी डिलीवरी भी आज से शुरू कर दी गई है.
बता दें कि, GX वेरिएंट की तुलना में नया GX(0) वेरिएंट तकरीबन 1 लाख रुपये महंगा है. इसमें LED फॉग लाइट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और नए फैब्रिक सीट्स दिए गए हैं.
इसके अलावा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.1 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है.
हालांकि इसका 8-सीटर वेरिएंट अपने 7-सीटर सीटर वेरिएंट के मुकाबले तकरीबन 14,000 रुपये महंगा है. इसकी कीमत 21.13 लाख रुपये से शुरू होती है.
कंपनी ने इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है जो 174hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
कंपनी का दावा है कि, नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 16.13 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी.