कम्फर्ट राइड... कमाल फीचर्स! इस 7-सीटर कार के दीवाने हुए लोग, वेटिंग 1 साल

21 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में बेहतर स्पेस और ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है. इस मामले में मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) को सबसे मुफीद माना जाता है.

हालांकि, MPV सेग्मेंट इंडियन मार्केट में बहुत बड़ा नहीं है लेकिन कुछ कारें ऐसी हैं जो दशकों से बाजार में अपना कब्जा जमाए हुए हैं, ऐसी ही एक कार है टोयोटा इनोवा, कंपनी ने हाल ही में Innova Hycross को लॉन्च किया था.

दिसंबर 2022 से बाजार में आने के बाद से ही ये एमपीवी लोगों के बीच ख़ासी लोकप्रिय है. ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, इसके कुछ वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड तकरीबन 1 साल पहुंच चुका है. 

Hycross Hybrid कुल चार वेरिएंट्स में आती है, हालांकि टोयोटा ने इसके टॉप-स्पेक्स वेरिएंट ZX की बुकिंग को थोड़े दिनों के लिए रोक दिया था. इसके अलावा VX और VX(O) वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 9-12 महीनों तक पहुंच गया है.

इसके पेट्रोल वेरिएंट की भी काफी डिमांड है, और इसके G और GX वेरिएंट की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को तकरीबन 4-6 महीनों तक का इंतजार करना पड़ रहा है. 

नई Innova Hycross कई मायनो में बेहद ख़ास है, कंपनी ने इस कार में एडवांस फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल किया है. वहीं लांग ट्रिप पर इस कार के कम्फर्ट का कोई जवाब नहीं है. 

इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले ये 20 एमएम लंबी है. इसकी लंबाई 4755 एमएम और चौड़ाई 1850 एमएम है. हालांकि इसकी उंचाई 1795 एमएम ही है, जबकि व्हीलबेस को 100 एमएम बढ़ा दिया गया है.

इस कार में 10.1-इंच का इंफोटेंमेंट डिस्प्ले दिया गया है. इसके केबिन को मॉर्डन लेआउट के साथ ही ऑल-ब्लैक और ब्लैक/ब्राउन डुअल टोन इंटिरियर दिया गया है. डैशबोर्ड पर इंफोटेंमेंट डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर मिलता है.

इसके सेकेंड रो (दूसरी पंक्ति) में फुट-रेस्ट के साथ कैप्टन सीट दिया गया है.  कनेक्टेड कार टेक, (OTA) अपडेट्स, पैनोरमिक सनरूफ, रूफ माउंटेड (AC) वेंट्स, वेंटिलेटेड सीट्स इसे और ख़ास बनाते हैं.

इसमें ऑटोमैन सीट्स दिए गए हैं, जो कि रेक्लाइनिंग फंक्शन के साथ आते हैं. दूसरी पंक्ति के लिए, जेबीएल प्रीमियम 9 स्पीकर सिस्टम ( सबवूफर सहित) भी दिए गए हैं.

नई इनोवा हाईक्रॉस टोयोटा के सेफ्टी सेंस 3.0 के साथ आती है जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन-ट्रेस असिस्ट, ऑटो हाई बीम और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसी तकनीक शामिल है.

अन्य सेफ़्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग कैमरा और बहुत कुछ शामिल हैं.

नई Innova Hycross में कंपनी ने फिफ्थ जेनरेशन 2.0 लीटर की क्षमता का फोर सिलिंडर TNGA स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दया गया है, इसके अलावा ये कार रेगुलर 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है.

इसका हाइब्रिड मॉडल 21.1 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. टोयोटा का कहना है कि ये कार महज 9.5 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

Innova Hycross कुल दो सीटिंग ले-आउट में 7 और 8 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है, इसकी कीमत 18.82 लाख रुपये से लेकर 30.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.