5 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपनी मशहूर एसयूवी Fortuner Legender को एक बड़ा अपडेट दिया है.
कंपनी ने आज टोयोटा लेजेंडर 4X4 वर्जन में मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प पेश किया है. इसकी कीमत 46.36 लाख रुपये है.
अब तक ये एसयूवी केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में ही आती थी. जिसके टू-व्हील ड्राइव (4X2) वेरिएंट की कीमत 44.11 लाख और फोर-व्हील ड्राइव (4X4) की कीमत 48.09 लाख रुपये है.
बता दें कि, यह वेरिएंट केवल कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ के साथ एकमात्र पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
टोयोटा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप पर Fortuner Legender के इस नए वेरिएंट की बुकिंग भी शुरू कर दिया है.
Fortuner Legender में कंपनी ने 2.8 लीटर की क्षमता का फोर-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है. जो 201 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
नए 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा ये एसयूयवी 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी आती है.
हालांकि ऑटोमेटिक वेरिएंट में टू-व्हील ड्राइव (4X2) और फोर-व्हील ड्राइव (4X4) दोनों ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने इसमें कुछ ख़ास फीचर्स भी दिए हैं.
फॉर्च्यूनर लेजेंडर में पियानो ब्लैक एक्सेंट वाली ग्रिल, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ क्वाड एलईडी हेडलैंप, 18-इंच मशीन-कट फिनिश्ड एलॉय व्हील और रैपअराउंड टू-पीस एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं.
केबिन में डुअल-टोन ब्लैक और मैरून थीम, एम्बिएंट लाइटिंग, 11-स्पीकर जेबीएल-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम और आठ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.