Toyota Fortuner के आसपास भी नहीं कोई! जानिए क्यों है ये सेग्मेंट की 'सरताज'

17 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

देश में एसयूवी का क्रेज किस कदर बढ़ रहा है, बिक्री के आंकड़े इस बात के गवाह हैं. तकरीबन हर वाहन निर्माता कंपनी इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगी है. 

मिनी, माइक्रो, कॉम्पैक्ट, मिड-साइज... भारत में एसयूवी के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) का ये बदलता स्वरूप कुछ और नहीं बल्कि प्राइस रेस में अव्वल आने की जद्दोजहद मात्र है.

लेकिन एक एसयूवी है जो इन सभी मानकों पर खरा उतरती है और सेग्मेंट में अव्वल भी है, हम बात कर रहे हैं Toyota Fortuner की, बात जब भी एक दमदार एसयूवी की होती है तो इस मॉडल का नाम सबसे उपर आता है.

तकरीबन 14 साल पहले फुल साइज SUV सेग्मेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर ने एंट्री की थी और बाजार में आते ही इस एसयूवी ने ग्राहकों का एक अलग वर्ग खड़ा कर दिया. साल 2009 से लेकर अब तक इस SUV को अपनी जगह से कोई डिगा नहीं सका है. 

हालांकि, शुरुआती दौर में Ford Endeavour और Mitsubishi Pajero जैसे मॉडलों ने इसे टक्कर जरूर दी लेकिन उनकी दुकानें बंद हो गईं और Fortuner आज भी बेधड़क दौड़ रहा है. 

इस बात का गवाह इसके बिक्री के आंकड़े हैं, यदि पिछले अक्टूबर महीने के सेल्स रिपोर्ट पर गौर करें तो कंपनी ने इसके कुल 2,475 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के 2,031 यूनिट्स के मुकाबले 22% ज्यादा है. 

1- Toyota Fortuner

वहीं इस सेग्मेंट में फॉर्च्यूनर के सबसे क्लोज कम्पटीटर एमजी ग्लॉस्टर की बात करें तो इसके महज 247 यूनिट्स की बिक्री हुई है. आंकड़ों के ये फासले इस बात के गवाह हैं कि दूर-दूर तक इस SUV से टक्कर लेने वाली कोई दूसरी नहीं है. 

2- MG Gloster

फुल साइज एसयूवी सेग्मेंट स्कोडा कोडिएक तीसरे पोजिशन पर रहा और अक्टूबर महीने में कंपनी ने इसके कुल 176 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने में महज 55 यूनिट्स थें. 

3- Skoda Kodiaq

चौथे पोजिशन पर फॉक्सवैगन टिगुआन रही है और कंपनी ने इसके कुल 98 यूनिट्स की बिक्री की है, हालांकि इसकी बिक्री में पिछले साल के 83 यूनिट्स के मुकाबले 18% की ग्रोथ जरूर देखी गई है. 

4- Volkswagen Tiguan

Toyota Fortuner कई मायनों में एक गाड़ी से बढ़कर इमोशन बन चुका है, किसी के लिए ये आरामदायक एसयूवी है, तो किसी के लिए शाही सवारी और शान-ओ-शौकत की पहचान.

Fortuner क्यों है नंबर 1

टोयोटा फॉर्च्यूनर दो इंजन विकल्पों के साथ आता है, एक वेरिएंट में 2.7 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है, वहीं दूसरे वेरिएंट में 2.8 लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है.

इसका डीजल मॉडल फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ भी आता है. इसके अलावा फॉर्च्यूनर एक कर ट्रिम Legender में भी उपलब्ध है, जो कि डीजल इंजन के साथ आता है.

ये SUV लैदर सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, हीट रिजेक्शन ग्लॉस, क्रूज कंट्रोल, TFT मल्टी इंफो डिस्प्ले, स्टीयरिंग व्हील पर वॉयस रिकॉग्नाइजेशन स्विच, टिल्ट और टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग कॉलम जैसे फीचर्स से लैस है.

इसके रेगुलर मॉडल में 8 इंच और लिजेंडर मॉडल 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा 18 इंच का अलॉय व्हील फॉर्च्यूनर के लिए और 20 इंच का व्हील लिजेंडर के लिए इस्तेमाल किया गया है.

5-स्टार रेटिंग वाली इस SUV में कंपनी ने 7 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल (VSC), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, EBD और ABS जैसे फीचर्स दिए हैं. इसकी कीमत 33.43 लाख से 51.44  लाख रुपये के बीच है.