16 सालों से गदर मचा रही है ये SUV... सेग्मेंट में नंबर वन! बिक गईं 3 लाख गाड़ियां

26 May 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट में तो कई सब-कैटेगिरी हैं. लेकिन बात जब एक फुल साइज एसयूवी की होती है तो एक ही नाम लोगों के जुबान पर आता है.

SUV सेग्मेंट में कई कैटेगरी

वो नाम है टोयोटा फॉर्च्यूनर का. मस्कुलर लुक, पावरफुल इंजन और अपने दमदार रोड प्रेजेंस के चलते इस एसयूवी की डिमांड अपने सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है. 

Toyota Fortuner

टोयोटा ने आज ऐलान किया है कि, कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक अपनी फॉर्च्यूनर और लीजेंडर के कुल 3 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है.

बिक गईं 3 लाख कारें

टोयोटा फॉर्च्यूनर अपनी मज़बूत बॉडी-ऑन-फ़्रेम डिज़ाइन के लिए जानी जाती है, जिसे सबसे कठिन परिस्थितियों में भी कम्फर्टेबल राइड के लिए डिज़ाइन किया गया है.

बॉडी-ऑन-फ़्रेम डिज़ाइन

इसमें अपडेटेड 2.8-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन मिलता है जो 201bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जो पुराने फॉर्च्यूनर के 175bhp पावर आउटपुट से ज़्यादा है.

पावरफुल इंजन

इसकी मज़बूत बनावट और हैवी-पेलोड क्षमता के अलावा सालों का विश्वास इसे और भी ज्यादा मशहूर बनाता है. यहां तक की सेकंड हैंड मार्केट में इसके पुराने मॉडलों की भी खूब डिमांड है.

वर्षाें का भरोसा

बता दें कि, टोयोटा ने अगस्त 2009 में टोयोटा फॉर्च्यूनर को पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इसके बाद लीजेंडर वेरिएंट को 2021 में लॉन्च किया गया.

2009 में हुई थी लॉन्च

टफ दिखने वाले फ्रंट ग्रिल, स्कल्प्टेड साइड-पॉटून शेप बंपर, नए डिज़ाइन का हेडलैंप, शार्प LED लाइन गाइड, मॉर्डन डे-टाइम-रनिंग लाइट्स (DRL's) इसके लुक को बेहतर बनाते हैं.

कैसा है एक्सटीरियर

इसके केबिन में लैदर सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, हीट रिजेक्शन ग्लॉस, क्रूज कंट्रोल, TFT मल्टी इंफो डिस्प्ले, स्टीयरिंग व्हील पर वॉयस रिकॉग्नाइजेशन स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

कैसा है केबिन

इसके अलावा टिल्ट और टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग कॉलम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आगे और पीछे दोनों तरफ (डुअल AC), इलेक्ट्रोक्रॉमिक इनसाइड रियर व्यू मिरर इसे और ख़ास बनाते हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स

इसके रेगुलर मॉडल में 8 इंच और लिजेंडर मॉडल 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. 

मिलते हैं ये फीचर्स

इसमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, किक-टू-ओपन टेलगेट और एम्बीएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

धांसू सेफ्टी फीचर्स

Toyota Fortuner की शुरुआती कीमत 35.37 लाख रुपये है. जबकि Fortuner Legender वेरिएंट की कीमत 44.11 लाख रुपये से शुरू होती है.

इतनी है कीमत