toyota Camry Features ampITG 1733992337854

Fortuner से पावरफुल... 25KM का माइलेज! लॉन्च हुई 5 मीटर लंबी कार

AT SVG latest 1

12 December 2024

BY: Ashwin Satyadev

fortuner gallery01

आमतौर पर इंडियन मार्केट में जब पावरफुल एसयूवी की बात होती है तो टोयोटा फॉर्च्यूनर का नाम सबसे पहले आता है. वहीं माइलेज के मामले में मारुति की कारों को प्राथमिकता मिलती है.

cwqwITG 1733992402259

लेकिन टोयोटा ने एक ऐसी लग्ज़री सेडान कार को लॉन्च किया है जो पावर के मामले में फॉर्च्यूनर को भी मात देती है. वहीं माइलेज में ये डिजायर से भी किफायती है.

camry cai ampITG 1733992424327

हम बात कर रहे हैं Toyota Camry की. टोयोटा ने अपनी मशहूर सेडान कैमरी के नौवें जेनरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च किया है. 

camry cai ampITG 1733992424327

आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ हाइब्रिड सिस्टम से लैस इस सेडान कार की लंबाई 4920 मिमी है यानी लगभग 5 मीटर. तो आइये देखें कैसी है ये कार- 

5 मीटर लंबी कार:

lastbanner 1366x485 1ITG 1733992477251

Toyota Camry को कंपनी ने 48 लाख रुपये में लॉन्च किया है. ये पिछले जेनरेशन मॉडल के मुकाबले नई कार तकरीबन 1.83 लाख रुपये महंगी है.

बढ़ी कीमत:

lastbanner 1366x485 1ITG 1733992477251

टोयोटा कैमरी को TNGA-K प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है. जिसके बारे में कहा जाता है कि यह ग्रेविटेशनल सेंटर और सीटिंग पोजिशन को कम करते हुए कम्फर्टेबल राइड प्रदान करता है. 

TNGA-K प्लेटफ़ॉर्म

whtITG 1733992523690

इसके सामने वाले हिस्से में टोयोटा की “हैमरहेड” स्टाइलिंग है, जिसमें एक शार्प नोज़, स्लिम LED हेडलैम्प और U-आकार की डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है.

फ्रंट लुक:

cwITG 1733992543976

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें एक बोल्ड नई कैरेक्टर लाइन, नए डिज़ाइन के 18-इंच के अलॉय और नए 'C'-आकार के LED टेल लैंप डिज़ाइन हाइलाइट्स को पूरा करते हैं.

साइड प्रोफाइल:

convenience img1 1199 x478ITG 1733992571338

इसमें बिल्कुल नया डैशबोर्ड दिया गया है. जिसमें 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट के लिए 12.3 इंच की टचस्क्रीन दी गई है. 

केबिन है शानदार:

lengthITG 1733992660626

इस कार में नौ स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम, 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले और डिजिटल की फंक्शनलिटी भी मिलती है.

इसके पीछे की सीटों में रिक्लाइनिंग और वेंटिलेशन फ़ंक्शन और रियर सेंटर कंसोल में कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. इसमें हीटेड (गर्म करने वाले) और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी मिलते हैं. 

कम्फर्टेबल राइड:

नई कैमरी में 2.5-लीटर पेट्रोल दिया गया है, जो कंपनी ने फिफ़्थ जेनरेशन हाइब्रिड सिस्टम (THS 5) से लैस है. ये इंजन 230hp का पावर जेनरेट करता है. 

पावर और परफॉर्मेंस: 

अगर Fortuner से तुलना करें तो फॉर्च्यूनर का 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन (166PS) की पावर और 2.8 लीटर डीजल इंजन (204PS) की पावर जेनरेट करता है.

फॉर्च्यूनर से पावरफुल:

कार का माइलेज भी तकरीबन 30 प्रतिशत तक बेहतर हो गया है. लिथियम-आयन बैटरी से लैस ये हाइब्रिड कार 25.49 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

जबरदस्त माइलेज:

टोयोटा कैमरी में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर प्री-कोलाइजन सिस्टम, पैडेस्ट्रीयन डिटेक्शन, रडार-बेस्ड क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेसिंग असिस्ट और रोड साइन असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

सेफ्टी फीचर्स:

ख़ास बात ये है कि ये कार 9 एयरबैग से लैस है. इसके अलावा इस कार में पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है.

9 एयरबैग: