अजीब आवाज...बदबू! दिखे ये 7 संकेत तो जान लें खराब हो गई है कार की बैटरी

12 May 2025

BY: Aaj Tak Auto

कोई नहीं चाहता है कि जब वो ड्राइव पर हो तो किसी भी वजह से उसकी कार बंद पड़ जाए. लेकिन कई बार छोटी सी लापरवाही के चलते लोग सड़क पर फंसे हुए नज़र आते हैं.

कार के ब्रेकडाउन होने के कई कारण हो सकते हैं. लेकिन बैटरी का डाउन या खराब होना उनमें से प्रमुख है. क्योंकि बैटरी न केवल इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को पावर देती है बल्कि इंजन स्टार्ट करने में अहम भूमिका निभाती है. 

आज हम आपको कुछ ऐसे ही जरूरी प्वाइंट्स के बारे में बताएंगे, जो इस बात का साफ संकेत देते हैं कि कार की बैटरी खराब हो चुकी है या होने वाली है. देखें लिस्ट- 

देखें कि बैटरी टर्मिनलों (पॉज़िटिव और नेगेटिव कैप) पर नीला-हरा पाउडर या क्रिस्टल जैसा पदार्थ दिखाई देता है, तो आपकी कार की बैटरी को बदलने का समय आ गया है. 

1- जंग लगना

यदि बैटरी केस (जिसमें बैटरी बंधी होती है) में सूजन या फुलाव दिख रहा है तो यह समझ लेना चाहिए कि बैटरी की मियाद खत्म हो रही है. इसे जल्द बदलने की जरूरत है. 

2- फुली हुई बैटरी

सल्फर (सड़े अंडे जैसी) की बदबू इस बात का संकेत है कि आपकी बैटरी का एसिड लीक हो रहा है. बैटरी एसिड का लीक होना कार की बैटरी के खत्म होने के सबसे बड़े संकेतों में से एक है.

3- बदबू

यदि ड्राइविंग के दौरान कार के हेडलाइट की रोशनी कम हो रही है या फ्लकचुएट कर रही है तो आपको कार की बैटरी की जांच करनी चाहिए. ये भी बैटरी डेड होने का संकेत है.

4- डिम हेडलाइट

यदि कार के डैशबोर्ड में लगे इलेक्ट्रिकल कंपानेंट्स ठीक ढंग से काम न करें तो भी बैटरी की जांच करना जरूरी है. 

5- इलेक्ट्रिकल समस्या

जब आप इग्निशन मेंचाबी घुमाते हैं और क्लिकिंग साउंड आए तो ये भी बैटरी खराब होने का संकेत है. कई बार ऐसा स्टार्टर या खराब अल्टरनेटर के वजह से भी होता है.

6- क्लिकिंग साउंड

यदि आपकी कार चलते-चलते अचानक बंद पड़ जाती है और आपको रास्ते में जम्प स्टार्ट का सहारा लेना पड़ रहा है. तो समझ लीजिए की बैटरी चेंज करने का वक्त आ गया है.

7- जम्प स्टार्ट