8 साल... नो टेंशन! बैटरी पर सबसे ज्यादा वारंटी के साथ आते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

1 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ख़ासतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. 

बढ़ रही EV की डिमांड

लेकिन अभी भी बहुतायत लोगों के जेहन में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी लाइफ को लेकर सवाल उठते रहते हैं.

बैटरी लाइफ को लेकर चिंता

आज हम आपको देश में बिकने वाले उन टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटरों से रूबरू कराएंगे, जो सबसे लंबी बैटरी लाइफ और वारंटी का दावा करते हैं. देखें लिस्ट- 

बेस्ट बैटरी लाइफ वाले स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक के S1 सीरीज पर कंपनी बतौर स्टैंडर्ड 3 साल/ 40,000 किमी की वारंटी देती है. जिसे एक्सटेंडेड वारंटी पर्चेज कर 8 साल या 80,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है.

Ola Electric

एथर एनर्जी अपने स्कूटरों पर बतौर स्टैंडर्ड 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी देता है. इसके अलावा प्रो पैक एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज के तहत 8 साल या 80,000 किमी की वारंटी मिलती है.

Ather Energy

हालांकि एथर एनर्जी का ये भी दावा रहा है कि, 8 साल बाद भी उनके स्कूटरों की बैटरी लाइफ तकरीबन 70% तक होती है. एक्सटेंडेड वारंटी ग्राहकों को खरीदनी होती है.

Ather Energy

बेंगलुरु बेस्ड ईवी स्टार्टअप सिंपल एनर्जी भी 8 साल या 60,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी देता है. इसमें बैटरी और मोटर दोनों शामिल हैं.   

Simple Energy