1 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ख़ासतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड में लगातार इजाफा देखा जा रहा है.
लेकिन अभी भी बहुतायत लोगों के जेहन में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी लाइफ को लेकर सवाल उठते रहते हैं.
आज हम आपको देश में बिकने वाले उन टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटरों से रूबरू कराएंगे, जो सबसे लंबी बैटरी लाइफ और वारंटी का दावा करते हैं. देखें लिस्ट-
ओला इलेक्ट्रिक के S1 सीरीज पर कंपनी बतौर स्टैंडर्ड 3 साल/ 40,000 किमी की वारंटी देती है. जिसे एक्सटेंडेड वारंटी पर्चेज कर 8 साल या 80,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है.
एथर एनर्जी अपने स्कूटरों पर बतौर स्टैंडर्ड 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी देता है. इसके अलावा प्रो पैक एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज के तहत 8 साल या 80,000 किमी की वारंटी मिलती है.
हालांकि एथर एनर्जी का ये भी दावा रहा है कि, 8 साल बाद भी उनके स्कूटरों की बैटरी लाइफ तकरीबन 70% तक होती है. एक्सटेंडेड वारंटी ग्राहकों को खरीदनी होती है.
बेंगलुरु बेस्ड ईवी स्टार्टअप सिंपल एनर्जी भी 8 साल या 60,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी देता है. इसमें बैटरी और मोटर दोनों शामिल हैं.