Car 2
AT SVG latest 1

न हों ये 10 फीचर्स तो 'बे-कार' है CAR! देखें पूरी लिस्ट

BY: Aaj Tak Auto

Mercedes AMG SL 55 12

आज कल कारों में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स आने लगे हैं. सरकार के तय नियमों के अनुसार कुछ सेफ्टी फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड भी लागू कर दिया गया है.

Hyundai STARGAZER amp

कारों में कई ऐसे फीचर्स हैं जिनका होना बेहद ही जरूरी होता है, भले ही आप एक बजट कार खरीद रहे हों लेकिन ये वो बेसिक फीचर्स हैं जो आपकी ड्राइविंक को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाते हैं. आगे की स्लाइड में देखें फीचर्स की लिस्ट- 

arm

कार के फ्रंट सीट्स के बीच आर्मरेस्ट का होना बेहद ही जरूरी फीचर्स में से एक है. लांग ड्राइव के दौरान ये चालक और सहयात्री दोनों के लिए हाथ रखने की उचित जगह प्रदान करता है. 

1- फ्रंट आर्मरेस्ट: 

window

कार में पावर विंडो भी बेहद काम का फीचर है, भले ही आप एक बजट कार खरीद रहे हों लेकिन कम से कम फ्रंट पावर विंडो तो होना ही चाहिए. पुराने दौर में आने वाले विंडो लीवर को घुमाना भला किसे पसंद है. 

2- पावर विंडो: 

cart

महानगरों में कार पार्किंग सबसे बड़ी मुसीबत होती है. ऐसे में आपकी कार में रियर पार्किंग सेंसर का होना भी बेहद ही जरूरी है, ताकि आप बिना किसी के मदद लिए आसानी से अपनी कार पार्क कर सकें. 

3- पार्किंग सेंसर:

IRVM

यदि आप देर शाम या रात के दौरान अधिक गाड़ी चलाते हैं, तो बहुत संभावना है कि पीछे से आ रही वाहन की हेडलाइट्स की तेज़ रोशनी आपको परेशान कर सकती है, ऐसे में डे/नाइट IRVM इस चकाचौंध को काफी हद तक कम कर देता है.

4- डे/नाइट IRVM:

ORVM

अपनी उपयोगिता के चलते इस समय इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर काफी चलन में है. इसके लिए आप कार के भीतर बैठे हुए ही साइड व्यू मिरर को ऑपरेट कर सकते हैं.

5- इलेक्ट्रिक ORVM: 

Cheapest Hatchback cars amp

एयरबैग सबसे ज्यादा जरूरी सेफ्टी फीचर्स में से एक है, अब इसे बतौर स्टैंडर्ड अनिवार्य भी कर दिया गया है. किसी भी दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग लोगों की जान बचाने में काफी मदद करता है. 

6- डुअल एयरबैग: 

abs

एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) इमरजेंसी ब्रेकिंग के दौरान पहियों को लॉक होने से रोकता है और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) यह सुनिश्चित करता है कि भारी ब्रेकिंग के दौरान वाहन स्थिर रहे और फिसले नहीं.

7- ABS और EBD: 

rea

सर्दी या मानसून के दौरान कार के आगे और पीछे विंडशील्ड पर धुंध (Fog) जमना आम बात है. रियर-डिफॉगर पीछे के विंडशील्ड से धुंध हटाने में मदद करता है, ताकि विजिबिलिटी बेहतर हो सके. 

8- रियर डिफॉगर: 

Central Lock

सभी दरवाजों को एक साथ लॉक और अनलॉक करना आसान बनाने के लिए सेंट्रल लॉकिंग बेहद उपयोगी है. यह एक एंटी-थेफ्ट डिवाइस की तरह भी काम करता है, क्योंकि अधिकांश सेंट्रल लॉकिंग डिवाइस एक सायरन के साथ आते हैं.

9- सेंट्रल लॉक/कीलेस एंट्री:

Mercedes AMG SL 55 6

स्मार्टफोन के इस युग में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा कार में होना भी बेहद ही जरूरी है. इसके अलावा माउंटेड स्टीयरिंग व्हील ड्राइविंग के समय ही इंफोटेंमेंट सिस्टम को ऑपरेट करने या कॉल रिसीव करने की सुविधा देता है.

10- ब्लूटूथ/माउंटेड स्टीयरिंग: